लॉगिन

टाटा मोटर्स इंडियन ऑयल के लिए बनाएगी हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 15 बसें

बसों की सप्लाय के अलावा, टाटा मोटर्स इंडियन ऑयल के साथ कमर्शियल वाहनों के लिए प्यूल सेल तकनीक की क्षमता का अध्ययन करने पर सहयोग करेगी.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) से 15 हाइड्रोजन-आधारित प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (PEM) फ्यूल सेल बसों का टेंडर जीता है. आईओसीएल ने दिसंबर 2020 में पीईएम ईंधन सेल बसों की सप्लाय के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं और टाटा मोटर्स को विजेता के रूप में चुना गया है. समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की तारीख से 144 सप्ताह के भीतर सभी 15 बसों की डिलीवरी कर दी जाएगी. टाटा मोटर्स के साथ सहयोग करने के अलावा इंडियन ऑयल 1 टन प्रति दिन हाइड्रोजन उत्पादन पायलट प्लांट भी लगाएगी.

    gjir6js

    बसों में हाइड्रोजन ईंधन भरा जाएगा, जो आईओसीएल द्वारा बनाया और बांटा जाएगा.

    आईओसीएल के रिसर्च एवं डेवेलपमेंट केंद्र को बसें देने के अलावा, टाटा मोटर्स रिसर्च एवं डेवेलपमेंट परियोजनाओं को शुरू करने और कमर्शियल  वाहनों के लिए फ्यूल सेल तकनीक की क्षमता का सामूहिक रूप से अध्ययन करने के लिए भी तेल कंपनी का सहयोग करेगी. यह दिल्ली-एनसीआर में वास्तविक यातायात की स्थितियों में सार्वजनिक परिवहन के लिए इन बसों के परीक्षण, रखरखाव और संचालन करके किया जाएगा. बसों में हाइड्रोजन ईंधन भरा जाएगा, जो आईओसीएल द्वारा बनाया और बांटा जाएगा.

    यह भी पढ़ें: टाटा टिआगो XT (O) वेरिएंट भारत में किया गया लॉन्च, कीमत ₹ 5.48 लाख

    गिरीश वाघ, प्रेसिडेंट, कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, "हमने FAME I के तहत सफलतापूर्वक 215 EV बसों की सप्लाय की है और FAME II के तहत 600 EV बसों के लिए ऑर्डर प्राप्त किया है. यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसी बड़ी कंपनी से PEM फ्यूल सेल बसों की आपूर्ति करने का आदेश है. भारत में मोबिलिटी के भविष्य को बदलने के लिए भारत-केंद्रित वैकल्पिक टिकाऊ ईंधन बनाने के हमारे प्रयासों को और प्रोत्साहित करता है."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें