लॉगिन

टाटा मोटर्स ने 2 लाख नेक्सॉन एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

नवंबर 2020 में टाटा ने डेढ़ लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा पार किया था, जिसका अर्थ है कि आख़िरी 50,000 कारें केवल पिछले 6 महीनों में बनी हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने महाराष्ट्र में पुणे के पास अपने रंजनगांव प्लांट में 2 लाख नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी का दावा है कि कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल और स्वच्छता मानदंडों का पालन करते हुए इस मील के पत्थर को हासिल किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि नवंबर 2020 में ही कंपनी ने डेढ़ लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा छुआ था, जिसका अर्थ है कि पिछले छह महीनों में शेष 50,000 कारों का उत्पादन किया गया है.

    aner6k74

    मई 2021 में, नेक्सॉन देश की दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बनी.  

    नेक्सॉन ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग पाने वाली टाटा मोटर्स और भारत की पहली कार थी. तब से यह SUV भारतीय खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है. फिल्हाल, यह टाटा मोटर्स के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है और इसकी 6000 से 7000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री होती है. मार्च 2021 में तो नेक्सॉन ने 8,683 यूनिट्स की रिकॉर्ड मासिक बिक्री हासिल की थी. मई 2021 में, नेक्सॉन 6,439 इकाइयों के साथ देश की दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बनी. कार किआ सॉनेट के ठीक पीछे थी, जिसकी 6,627 इकाइयां बिकी थीं.

    नेक्सॉन को देश में सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था और टाटा मोटर्स ने 2020 की शुरुआत में कार के फेसलिफ़्ट को पेश किया. फिल्हाल कार को 20 वेरिएंट्स में पेश किया जाता है जिसमें पेट्रोल के 12 और डीजल के 8 वेरिएंट हैं.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में बंद किए नैक्सॉन SUV के चुनिंदा डीज़ल वेरिएंट

    iRA कनेक्टेड कार तकनीक के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट जोसे बहुत फीचर्स कार में मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें