लॉगिन

टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमतों में हुई कटौती, नेक्सॉन ईवी मैक्स का नया XM वैरिएंट भी हुआ लॉन्च

नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत अब ₹14.90 लाख से शुरू होती है जबकि नेक्सॉन EV मैक्स की कीमत अब ₹16.49 लाख से शुरू होती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने भारत में नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमतों में कटौती की है, साथ ही नेक्सॉन ईवी मैक्स को एक नया बेस वैरिएंट भी मिला है. नेक्सॉन ईवी प्राइम अब ₹50,000 तक अधिक किफायती हो गई है, जो कि वैरिएंट पर निर्भर करता है, जिसकी कीमत अब ₹14.49 लाख से लेकर ₹16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. मूल्य निर्धारण में बदलाव के अलावा नेक्सॉन ईवी प्राइम के लिए फीचर्स की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    मॉडल वैरिएंच बैटरी पैक चार्जर विकल्प नई कीमतें पुरानी कीमतें अंतर
    नेक्सॉन ईवी प्राइम एक्सएम 30.2 kWh 3.3kw ₹14.49 लाख ₹14.99 लाख Rs 50,000
    एक्सजेड प्लस ₹15.99 लाख ₹16.30 लाख ₹31,000
    एक्सजेड प्लस Lux ₹16.99 लाख ₹17.30 लाख ₹31,000
    नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम (नई) 40.5 kWh 3.3 kW ₹16.49 लाख NA NA
    एक्सजेड प्लस ₹17.49 लाख ₹18.34 लाख ₹ 85,000
    एक्सजेड प्लस Lux ₹18.49 लाख ₹19.34 लाख ₹85,000
    एक्सएम (नई) 7.2 kW ₹16.99 लाख NA NA
    एक्सजेड प्लस ₹ 17.99 लाख ₹18.84 लाख ₹ 85,000
    एक्सजेड प्लस Lux ₹18.99 लाख ₹ 19.84 लाख ₹ 85,000

    दूसरी ओर नेक्सॉन ईवी मैक्स में और भी बदलाव देखने को मिलते हैं. सबसे पहले और सबसे लंबी दूरी के मॉडल में ₹16.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले नए एक्सएम वेरिएंट के साथ ₹85,000 की कीमत में गिरावट देखी गई है. नई नेक्सॉन ईवी मैक्स XM, महंगे वैरिएंट की तरह, या तो 3.3 kW चार्जर या अधिक शक्तिशाली 7.2 kW चार्जर के साथ खरीदी जा सकती है. नया एंट्री वैरिएंट XZ+ से ₹1 लाख के नीचे मूल्य निर्धारण बदलाव के साथ आती है, जिसका अर्थ है कि नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमतें पहले की तुलना में ₹1.85 लाख कम हैं.

    r0rtc4mg

    नई नेक्सॉन ईवी मैक्स फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ESP, DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस गो, कनेक्टेड व्हीकल तकनीक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और एक पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ फीचर्स दिये गए हैं.

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स ने 'उमलिंग ला पास' तक पहुंच कर दर्ज कराया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम

    नेक्सॉन ईवी मैक्स को भी 25 जनवरी से शुरू होने वाली एक बढ़ी हुई रेंज मिलेगी. कंपनी का कहना है कि तारीख से बेचे जाने वाले सभी वेरिएंट 437 किमी की वर्तमान ARAI अनुमानित सीमा की तुलना में 453 किमी (MIDC) दावा किए गए रेंज के साथ आएंगे. 15 फरवरी से डीलरशिप पर सॉफ्टवेयर बदलाव के माध्यम से मौजूदा नेक्सॉन ईवी मैक्स मालिकों के लिए बेहतर ड्राइविंग रेंज भी उपलब्ध कराई जाएगी.

    इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग अब टाटा के साथ खुली है, जिसमें कहा गया है कि नई नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम की डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें