लॉगिन

टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की कीमतें बढ़ीं, शुरुआती कीमत Rs. 1,29,315

TVS अपाचे RTR 200 4V की कीमतें अब सिंगल-चैनल ABS मॉडल के लिए रु. 129,315 हैं और डुअल चैनल ABS मॉडल की कीमत है रु. 134,365 (एक्स-शोरूम, दिल्ली).
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपाचे RTR 200 4V की कीमतों में रु 1,295 की बढ़ोतरी की है. अब बाइक के सिंगल-चैनल ABS मॉडल की कीमत रु 129,315 हो गई है और डुअल चैनल ABS मॉडल की कीमत है रु 134,365, सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली. मोटरसाइकिल में वही 198 cc सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 8,500 आरपीएम पर 20.54 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 18.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    5i3i9ao

    इसके तीन राइडिंग मोड अर्बन, रेन और स्पोर्ट हैं, जो राइड और परफॉर्मेंस में बदलाव करते हैं.  

    2021 के लिए, मोटरसाइकिल को राइड मोड्स के साथ लॉन्च किया गया था. इसके तीन राइडिंग मोड अर्बन, रेन और स्पोर्ट हैं, जो राइड और परफॉर्मेंस में बदलाव करते हैं. विभिन्न राइडिंग मोड में पावर आउटपुट अलग-अलग है. स्पोर्ट मोड में इंजन 9,000 आरपीएम पर 20.54 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 17.25 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और टॉप स्पीड 127 किमी प्रति घंटा रहती है. वहीं रेन और अर्बन मोड में, 7800 rpm पर 17 bhp और 5,750 rpm पर 16.51 Nm बनता है. यहां टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे तक गिर जाती है.

    यह भी पढ़ें: TVS एनटॉर्क 125 की कीमतों में ₹ 1,540 तक इज़ाफा, जानें अब क्या हैं दाम

    l2vmp0fc

    TVS ने अपाचे RTR 160 4V की कीमतों में भी छोटी वृद्धि की है.  

    TVS ने अपाचे RTR 160 4V की कीमतों में भी छोटी वृद्धि की है. बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब रु 108,565 है जबकि डुअल डिस्क मॉडल की कीमत रु 111,615 है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली. 2021 मॉडल में 2020 मॉडल के मुकाबले 2 किलो वज़न कम है, यानि 147 किलो. 2021 मॉडल पर पावर में 1.5 बीएचपी की वृद्धि हुई है, जबकि पीक टॉर्क 0.6 एनएम बढ़ा है. 9,250 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी के साथ, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें