लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2022: एथर एनर्जी की बिक्री 255 प्रतिशत बढ़ी

एथर एनर्जी ने अपने उच्चतम मासिक बिक्री के आंकड़े दर्ज किए, भले ही वह सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण डिलेवरी की बाधाओं से जूझ रहा हो.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने अप्रैल 2022 के लिए अपनी बिक्री की सूचना दी और कंपनी ने पिछले महीने 3,779 इकाइयों की बिक्री की, कंपनी ने अप्रैल 2021 की तुलना में 255 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. एथर ने अपने उच्चतम मासिक बिक्री के आंकड़े दर्ज किए, भले ही वह सप्लाई चेन की बाधाओं से जूझ रही है. सेमीकंडक्टर चिप की कमी महीने-दर-महीने बिक्री के संबंध में, एथर एनर्जी ने मार्च 2022 में 2,591 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें वॉल्यूम में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    यह भी पढ़ें: दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2022: टीवीएस की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी

    मजबूत मासिक बिक्री पर बोलते हुए, एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, रवनीत एस फोकेला ने कहा, "वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत के बाद, हमने सबसे अधिक मासिक बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं, अप्रैल 2022 में 3,779 स्कूटरों की बिक्री के साथ  पिछले साल इसी महीने की तुलना में 255 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है. फिर से, सप्लाई चेन पक्ष पर घटकों की कमी सहित अभूतपूर्व चुनौतियों के कारण डिलेवरी की संख्या में कमी जरूर रही है. हमारे स्कूटरों की उच्च मांग इस तथ्य को दर्शाती है कि ग्राहकों का हमारे अच्छी तरह से इंजीनियर, विश्वसनीय और सुरक्षित 450X और 450 प्लस स्कूटर में मजबूत विश्वास है. हम देश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए स्टेटिक और पार्क+ के साथ साझेदारी करके एक अनुकूल ईवी इकोसिस्टम बनाने के अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं."

    54pm378sएथर एनर्जी ने अप्रैल में महाराष्ट्र के औरंगाबाद और केरल के तिरूर और मलप्पुरम में तीन नए डीलरशिप खोले

    पिछले महीने भी एथर ने 450 प्लस और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नए स्मार्टईको मोड की पेशकश करने के लिए एक नया ओटीए अपग्रेड जारी किया था. नए फीचर का उद्देश्य ईको मोड में पावर से समझौता किए बिना स्कूटर की रेंज में सुधार करना है. बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप ने उत्तर भारत में चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए स्टेटिक के साथ रणनीतिक साझेदारी की भी घोषणा की. इसने औरंगाबाद (महाराष्ट्र), तिरूर और मलप्पुरम (केरल) में नए अनुभव केंद्रों के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार किया, जिससे देश भर में आउटलेट्स की कुल संख्या 37 हो गई.

    एथर एनर्जी ने इस साल के अंत में 450X पर आधारित दो नए वेरिएंट लॉन्च करने की भी घोषणा की है, जबकि कंपनी की योजना 2022 की दूसरी छमाही में निर्यात संचालन शुरू करने की भी है.
     
    Calendar-icon

    Last Updated on May 3, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें