लॉगिन

जुलाई 2022 में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 31.4 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की कुल बिक्री कमोबेश यही रही, लेकिन इसके घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में पिछले महीने की तुलना में 31.4 प्रतिशत का उछाल देखा गया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 में 3,15,054 इकाइयों की दोपहिया बिक्री की सूचना दी है, जोकि जुलाई 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री की तुलना में 5 प्रतिशत की गिरावट है, पिछले साल बजाज ने इसी अवधि में 3,30,569 इकाइयों को बेचा था. कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर जुलाई 2021 में 1,56,232 इकाई के मुकाबले बढ़कर जुलाई 2022 में 1,64,384 इकाई हो गई. हालांकि, विदेशी बाजारों में बिक्री के प्रदर्शन में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, क्योंकि आंकड़े गिरे थे. जुलाई 2021 में 1,74,337 से जुलाई 2022 में 1,50,670 रह गया.

    यह भी पढ़ें: बजाज, केटीएम हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें बनाने पर कर रही विचार

    पिछले महीने की तुलना में जब बजाज ने 3,15,948 दोपहिया वाहन बेचे, भारतीय दोपहिया निर्माता ने बिक्री में 0.3 प्रतिशत की छोटी गिरावट देखी. हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022 में 1,25,083 इकाइयों से बढ़कर जुलाई में 1,64,384 इकाई हो गई, जो महीने-दर-महीने में 31.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है, जबकि निर्यात में महीने-दर-महीने 21 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    Bajaj

    बजाज ऑटो के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई 2022 में 3 प्रतिशत बढ़ी, कंपनी ने 39,616 इकाइयों की बिक्री की, जबकि इसी अवधि के दौरान जुलाई 2021 में बजाज ने 38,547 इकाइयों को बेचा था. कुल मिलाकर दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल 4 प्रतिशत की गिरावट आई है. जुलाई 2022 में ,54,670 इकाइयाँ बिकी, लेकिन कुल घरेलू बाजार की बिक्री जुलाई 2021 में 1,67,273 इकाइयों से 9 प्रतिशत बढ़कर जुलाई 2022 में 1,82,956 इकाई हो गई.

    साल-दर-साल की अवधि में, अप्रैल से जुलाई 2022 तक, कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 11,62,212 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 12,29,874 इकाइयों की बिक्री हुई थी. घरेलू बाजार में, मोटरसाइकिल की बिक्री में साल-दर-साल की मात्रा में 4 प्रतिशत की गिर गई, जिसमें 4,78,802 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 4,98,784 यूनिट की बिक्री हुई थी.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 2, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें