लॉगिन

जून 2022 में टीवीएस मोटर्स के दोपहिया वाहनों की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी ने जून 2022 में 3 लाख से अधिक इकाइयों की कुल बिक्री की सूचना दी, जिसमें घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.93 लाख इकाइयों से अधिक रही.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने जून 2021 में 2,51,886 इकाइयों की तुलना में जून 2022 में 3,08,501 इकाइयों की कुल बिक्री के साथ 22 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री में जून में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जून 2021 में बिक्री 2,38,092 इकाइयों से बढ़कर जून 2022 में 2,93,715 इकाई हो गई. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जून 2021 में 1,45,413 इकाइयों से बढ़कर जून 2022 में बिक्री 1,93,090 इकाई हो गई वहीं जून 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री कुल 1,46,874 इकाइयों पर थी, जिसकी तुलना में जून 2022 में मोटरसाइकिल की बिक्री 1,46,075 इकाइयों की रही. कंपनी की स्कूटर बिक्री जून 2021 में 53,956 इकाइयों से बढ़कर जून 2022 में 1,05,211 इकाई हो गई.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई 2022 टीवीएस रेडिअन, कई नए फीचर्स के साथ कीमत Rs. 59,925

    53qpqjgटीवीएस भारत में सबसे लोकप्रिय 110 सीसी स्कूटरों में से एक है

    टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति में कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित किया है. कंपनी का कहना है कि वह वैकल्पिक स्रोतों के साथ आक्रामक तरीके से काम कर रही है और जल्द से जल्द आपूर्ति में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कंपनी का कुल निर्यात जून 2021 में 1,06,246 इकाइयों से 8 प्रतिशत बढ़कर जून 2022 में 1,14,449 इकाई हो गया. दोपहिया वाहनों का निर्यात जून 2021 में 92,679 इकाइयों से 9 प्रतिशत बढ़कर जून 2022 में 1,00,625 इकाई हो गया.

    ndcv5f8k

    टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में जून 2022 में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4,667 इकाइयों की बिक्री शामिल है. यह टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है और मई 2022 की तुलना में बिक्री में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी की तिपहिया वाहनों की बिक्री जून 2021 में 13,974 इकाइयों से 7 प्रतिशत बढ़कर जून 2022 में 14,786 इकाई हो गई.

    elb50i9k
    स्टैंडर्ड टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें केवल टॉप-स्पेक वैरिएंट में स्मार्टएक्सकनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है

    चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान, दोपहिया वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बेची गईं 6.2 लाख इकाई से 39 प्रतिशत बढ़कर अब 8.6 लाख इकाई हो गई हैं. इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 0.39 लाख इकाई की बिक्री में बढ़ोतरी देखी थी, जो इस मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर पहली तिमाही में 0.46 लाख इकाई हो गई है और बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जुलाई 2022 में, टीवीएस मोटर कंपनी एक नई प्रीमियम टू-व्हीलर रोनिन लॉन्च करेगी, जिसे ऑटो एक्स्पो 2018 में प्रदर्शित किया गया था.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें