लॉगिन

नवंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,90,932 वाहनों की कुल बिक्री की जानकारी दी

हीरो मोटोकॉर्प ने मजबूत घरेलू बिक्री के दम पर नवंबर 2021 में 12 प्रतिशत की कुल बिक्री वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री संख्या जारी करते हुए खुलासा किया कि कंपनी ने कुल बिक्री की मात्रा में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने महीने में 3,90,932 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 3,49,393 वाहनों से अधिक थी, कंपनी सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को बनाए हुए है. अक्टूबर 2022 में बेचे गए 4,54,582 वाहनों की तुलना में महीने-दर-महीने हीरो की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

    यह भी पढ़ें: पहली हीरो-हार्ले डेविडसन की साझेदारी वाली मोटरसाइकिल अगले दो साल में हो सकती है लॉन्च

    मोटरसाइकिलों से शुरू करते हुए, ब्रांड ने 3,52,834 मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दर्ज की, जो पिछले नवंबर (3,29,185 मोटरसाइकिल) की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है. इस बीच स्कूटर की बिक्री नवंबर 2021 में हुई 20,208 के मुकाबले 88.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,098 रही. अक्टूबर की तुलना में, मोटरसाइकिल की बिक्री 4,19,568 रही जो कि 15 प्रतिशत कम है, हालांकि स्कूटर की बिक्री में लगभग 9 प्रतिशत (अक्टूबर 2022 में 35,014 इकाइयों की बिक्री) का लाभ हुआ.

    Hero

    घरेलू बाजार में हीरो ने महीने में 3,79, 839 मोटरसाइकिल की बिक्री की जानकारी दी, जो पिछले साल 3,28,862 वाहनों की तुलना में ज्यादा है. इस बीच निर्यात पिछले साल के 20,531 वाहनों के मुकाबले 11,093 वाहन के साथ कम रहा.

    चालू वित्त वर्ष में हीरो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की कुल बिक्री के साथ बेहतर रही. कंपनी ने पिछले साल के 33,60,493 वाहनों के मुकाबले 36,63,875 वाहनों की बिक्री की जानकारी दी है. मोटरसाइकिल की बिक्री भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8 फीसदी बढ़ी, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पिछले साल 31,63,155 वाहनों की तुलना में नवंबर के अंत तक घरेलू बिक्री 35,39,944 वाहन रही. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में निर्यात पिछले साल के 1,97,338 की तुलना में घटकर 1,23,931 वाहन रह गया.

    2021

    हीरो का कहना है कि कृषि गतिविधि को प्रोत्साहित करने और सकारात्मक उपभोक्ता भावनाओं सहित अनुकूल आर्थिक संकेतकों के कारण आने वाली तिमाहियों में घरेलू बाजार में बिक्री की गति बढ़ने की उम्मीद है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 2, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें