लॉगिन

टीवीएस ने अक्टूबर 2021 में कुल बिक्री में देखी 10 फीसदी गिरावट

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी घटकर 2,58,777 इकाई रह गई.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 3,55,033 वाहनों की मासिक बिक्री की घोषणा की है, जो अक्टूबर 2020 की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है, जब कंपनी ने 3,94,724 वाहनों की बिक्री की सूचना दी थी. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कुल 3,41,513 दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी, जो अक्टूबर 2020 में बिके 3,41,513 वाहनों से 10.6 प्रतिशत कम है. वहीं घरेलू बाजार में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले साल बिके 3,01380 वाहनों कि तुलना में अक्टूबर 2021 में 2,58,777 वाहनों की बिक्री हुई है. टीवीएस को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिक्री में काफी सुधार होगा क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत में महामारी प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

    ems39urc

    कंपनी के कुल निर्यात में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    अक्टूबर 2020 में 173,263 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2021 में TVS की मोटरसाइकिल की बिक्री 72,361 इकाइयों की रही. कंपनी की स्कूटर बिक्री अक्टूबर 2021 में 113,124 इकाई दर्ज की गई, जबकि अक्टूबर 2020 में 127,138 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं कंपनी के कुल निर्यात में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. अक्टूबर 2021 में 95,191 वाहनों की बिक्री हुई जबकि अक्टूबर 2020 में 92,520 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे RTR 160 4V को मिले तीन राइड मोड और नई हेडलाइट

    अक्टूबर 2021 में, TVS ने अपना नया 125 cc स्कूटर, जुपिटर 125 लॉन्च किया, और एक महीने पहले, नई 125 cc मोटरसाइकिल, TVS रेडर 125 लॉन्च की. TVS मोटर कंपनी दोपहिया वाहनों का भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, और कंपनी दुनिया भर के 70 से अधिक देशों में निर्यात करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें