लॉगिन

जल्द आने वाली महिंद्रा XUV700 SUV पहली बार बिना ढके दिखी

कार पर चीता डिज़ाइन थीम साफ दिख रही है जो XUV500 से प्रेरित है लेकन कार आकार में बड़ी है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 31, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिछले एक साल में Mahindra XUV700 की कई जासूसी तस्वीरों के आने के बाद, पहली बार इस SUV को पूरी तरह से बिना ढके देखा गया है. इनमें इसकी चीता डिज़ाइन थीम काफी स्पष्ट है और यह साफ दिख रहा है कि कार XUV500 से प्रेरित है, बस आकार में बड़ी है. कार में सी-पिलर के बाद उभरती हुई बेल्टलाइन के साथ लंबा विंडो फ्रेम है जो हमने एक्सयूवी परिवार में शुरू से ही देखा है. वहीं, नंबर प्लेट के लगाने के लिए लाइसेंस प्लेट का क्षेत्र बहुत बड़ा है.

    1sss1lao

    महिंद्रा XUV700 बाज़ार में XUV500 की जगह लेगी.

    कार पर ट्राय ऐयरो रैपराउंड टेललाइट्स, पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट और क्लैडिंग के साथ स्किड प्लेट्स अच्छे दिख रहे हैं. चहरा पूरी तरह से नया और थोड़ा चौकोर है. क्रोम के साथ चौड़ी 5-स्लैट काली ग्रिल और बम्पर तक फैली हुई डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ एलईडी हेडलाइट्स कार को एक अलग अंदाज़ देती हैं. कहना होगा कि पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट देखए गए गोल्डन ब्राउन बॉडी रंग पर अच्छी लग रहा है. हम XUV700 के लिए कुछ नए रंगों की उम्मीद कर रहे हैं जो हमने पहले महिंद्रा की कारों पर नही देखे हैं.

    यह भी पढ़ें: 2021 महिंद्रा XUV700 को मिलेगी स्मार्ट फिल्टर तकनीक, कंपनी ने किया बड़ा दावा

    महिंद्रा द्वारा साझा किए गए नए टीज़र हमें यह भी बताते हैं कि एसयूवी सेगमेंट में पहली बार देखे गए कई फीचर्स के साथ आएगी. स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल और बड़े पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, इसमें ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स और व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट भी मिलेंगे. कार की पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन के साथ आने की उम्मीद है. महंगे ट्रिम्स पर कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) की पेशकश भी कर सकती है.

    सूत्र: Rush Lane

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें