लॉगिन

जून 2020 में वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में मई के मुकाबले 400% की छलांग, फिर भी जून 2019 से काफी कम

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, जून में देश में कुल 9,84,395 वाहन पंजीकृत किए गए थे, जो मई में पंजीकृत 2,02,697 इकाइयों से लगभग 5 गुना वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने जून 2020 के महीने के लिए मासिक वाहन पंजीकरण डेटा जारी किया है. मई 2020 की तुलना में देश भर में लॉकडाउन के दौरान लागू किए गए नियमों में छूट के कारण एक बड़ी छलांग देखी गई है. देश में जून में कुल 9,84,395 वाहन पंजीकृत किए गए थे, जो मई में पंजीकृत 2,02,697 इकाइयों से लगभग 5 गुना वृद्धि है. हालांकि जून 2019 की तुलना में, जब कुल 16,97,166 वाहन पंजीकृत किए गए थे, यह 42% कम है.

    p671hlt4

    जून 2020 में 7,90,118 दोपहिया वाहन रेजिस्टर हुए, यह जून 2019 की तुलना में 41% कम है

    मई में पंजीकृत 30,749 कारों की तुलना में जून में कुल 1,26,417 कारें रेजिस्टर हुईं, जो कि 300 % से अधिक की वृद्धि है. हालांकि, जून 2019 में 2,05,011 कारें पंजीकृत हुईं थी, जिसका मतलब है कि साल-दर-साल 38% की गिरावट. मई 2020 में 159,039 दोपहिया वाहनों का पंजीकरण किया गया, जो जून में 7,90,118 तक पहुंच गया, यानि 400% की स्वस्थ वृद्धि. लेकिन यह अभी भी जून 2019 में पंजीकृत 13,37,462 दोपहिया वाहनों की तुलना में काफी कम है, जिसके परिणामस्वरूप 41% की नकारात्मक वृद्धि हुई है.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउनः मई 2020 में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 89% गिरावट

    n4iil4rs

    FADA ने वित्त वर्ष 20-21 में विभिन्न क्षेत्रों में 15% से 35% तक की गिरावट की भविष्यवाणी की है.

    द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, "ग्रामीण बाजार से मांग में वृद्धि के साथ लॉकडाउन खुलने से मई महीने की संख्या के मुकाबले जून में बिक्री को बढ़ावा दिया है. हालांकि वास्तविक मांग की स्थिति का संकेत नहीं है क्योंकि लॉकडाउन का नुकसान कुछ हिस्सों में जारी है." FADA ने यह भी कहा कि सकारात्मक रुझानों के बावजूद वित्त वर्ष 21 में विभिन्न सेग्मेंट्स में बिक्री में 15% - 35% की कमी देखी जा सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें