लॉगिन

फोक्सवैगन ने टाइगुन 1.0 टीएसआई का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन पेश किया

फोक्सवैगन टाइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन 1.0 टीएसआई मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ डायनेमिक लाइन और टॉपलाइन वेरिएंट पर पेश किया गया है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन टाइगुन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुए पूरा एक साल हो गया है और इस अवसर का जश्न मनाते हुए कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. फोक्सवैगन टाइगुन साल 2021 के कारएंडबाइक अवार्ड्स में कार ऑफ दि ईयर बनी थी और 40,000 से अधिक ऑर्डर के साथ जर्मन ब्रांड के लिए एक सफल पेशकश रही है. कंपनी पहले ही कार की 22,000 से अधिक इकाइयों की डिलीवरी कर चुकी है.

    1

    फोक्सवैगन टाइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन 1.0 टीएसआई मैनुअल और ऑटोमाटिक गियरबॉक्स के साथ डायनेमिक लाइन और टॉपलाइन वेरिएंट पर पेश किया गया है. यह कार को एक ज़्यादा स्पोर्टी लुक देता है और इसमें अंदर और बाहर "फर्स्ट" बैजिंग दी गई है. कार में हाई लक्स फॉग लैंप्स, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश, ब्लैक सी-पिलर ग्राफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, डोर-एज प्रोटेक्टर, ब्लैक विंग मिरर कैप, विंडो विज़र्स और एल्युमिनियम पैडल सहित 11 नए डिज़ाइन फीचर भी मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन इंडिया ने बेंगलुरू में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों को सेवा सहायता की पेशकश की

    फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन में करकुमा येलो और वाइल्ड चेरी रेड के अलावा एक नया 'राइजिंग ब्लू' रंग भी पेश किया गया है. फॉक्सवैगन ताइगुन दो टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. छह-स्पीड मैनुअल के अलावा यहां छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प हैं. कार एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) और इंजन आइडल स्टार्ट / स्टॉप तकनीक से भी लैस है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें