लॉगिन

2022 होंडा सुपर कब 125 से हटाया गया पर्दा, जानें क्या था इसका भारत से नाता

नई होंडा सुपर कब 125 का सिंगल ओवरहैड कैम, टू-वाल्व इंजन अब 7,500 आरपीएम पर 9.6 बीएचपी ताकत और 6,250 आरपीएम पर 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा ने सुपर कब 125 के बदले हुए मॉडल से पर्दा हटा लिया है जिसे यूरो 5 ईंधन नियमों के उपयुक्त इंजन के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इस मोपेड के इंजन में बदलाव किए हैं जिससे यह यूरो 5 मानकों वाला हो गया है. 2022 होंडा सुपर कब 125 का सिंगल ओवरहैड कैम, टू-वाल्व इंजन अब 7,500 आरपीएम पर 9.6 बीएचपी ताकत और 6,250 आरपीएम पर 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंटेक पर नया एयबॉक्स दिया गया है जो नए इंजन के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है. अपडेटेड 2022 होंडा मंकी से अलग सुपर कब 125 में चार-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी ताकत सेंट्रिफुगल क्लच के ज़रिए पहुंचती है.

    7vdlpu7oहोंडा सुपर कब कंपनी की सबसे प्रचलित दो-पहिया में एक है

    सुपर कब 125 में होंडा स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है जो जो इंजन इमोबलाइज़र का काम भी करता है और आन्सर बैक फंक्शन के साथ आता है जहां व्यस्त पार्किंग में आपका वाहन कहां खड़ा है, इसकी पहचान के लिए बटन दबाते ही इंडिकेटर चलने लगता है. 1958 में पहली बार पेश हुई होंडा सुपर कब कंपनी की सबसे प्रचलित दो-पहिया वाहन में एक है जिसकी 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट Honda ने 2017 तक बेच ली हैं. मौजूदा सुपर कब को वही क्लासिक डिज़ाइन और सामान्य मैकेनिकल्स दिए गए हैं जिसमें आधुनिक तकनीक और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : होंडा पेश कर सकती है बाइक सवारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयरबैग

    nsp0fhvoमौजूदा सुपर कब को वही क्लासिक डिज़ाइन और सामान्य मैकेनिकल्स दिए गए हैं

    होंडा ने भारत में कभी कब या सुपर कब नहीं बेची, लेकिन हीरो होंडा सीडी100 का इंजन इसी से लिया गया था. 1980 के दशन के बजाज ऑटो ने सुपर कब जैसी दिखने वाली बजाज एम-50 बाज़ार में उतारी जो तकनीकी रूप से होंडा सुपर कब पर आधारित नहीं थी. कुछ साल बाद बजाज ने इसे 80 सीसी इंजन के साथ देश में पेश किया जिसे एम-80 नाम दिया गया जिसे काफी पसंद किया गया, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में. इसके कम खर्चीला होने और तेल बचाने के चलते 1980 में बजाज एम-80 सबसे ज़्यादा बिकने वाली दो-पहिया बनी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स