लॉगिन

2023 बीएमडब्ल्यू i7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 1.95 करोड़

सातवीं पीढ़ी की 7 सीरीज के साथ बीएमडब्ल्यू ने देश में इलेक्ट्रिक आई7 की भी भारत में बिक्री शुरू हो कर दी है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में i7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की है, जिसकी कीमत रु 1.95 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. इसे देश में सातवीं पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया गया है. i7 अपनी बहन 7 सीरीज के समान ही दिखती है, जिसमें पैनी और पतली टू-एलिमेंट क्रिस्टल LED हेडलाइट्स और बड़ी इल्युमिनेटेड किडनी ग्रिल शामिल है. कंपनी कार पर 20-इंच के एलॉय से लेकर 21-इंच के एम स्पोर्ट व्हील्स के विकल्प दे रही है.

    BMW

    पिछली सीट पर एक 31.3-इंच का 8K थिएटर स्क्रीन डिस्प्ले है जिसे छत पर लगाया गया है. 

    i7 का केबिन भी 7 सीरीज के ही समान है जहां 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 14.9 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक कर्व्ड डिस्प्ले का हिस्सा बनाया गया है. पिछली सीट पर एक 31.3-इंच का 8K थिएटर स्क्रीन डिस्प्ले है जिसे छत पर लगाया गया है. इसके साथ एक बोवर्स एंड विल्किंस का डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है. सीटों पर मेरिनो लेदर अपहोल्स्टरी है जबकि केबिन में कश्मीरी वूल का भी इस्तेमाल किया गया है.

    यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भारत में लॉन्च हुई, कीमत ₹ 1.70 करोड़ से शुरु

    बीएमडब्ल्यू i7 xDrive60 मॉडल 101.7 kWh बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है. मोटर 536 बीएचपी और 744 एनएम बनाने के साथ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. कंपनी का कहना है कि i7 एक बार चार्ज करने पर 483 किमी तक की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड है 250 किमी प्रति घंटा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें