लॉगिन

एस्टन मार्टिन डीबीएस 770 अल्टीमेट से उठा पर्दा, होगा डीबीएस रेंज का आखिरी मॉडल

डीबीएस 770 न केवल सबसे शक्तिशाली डीबीएस है बल्कि कंपनी की अब तक की सबसे ताकतवर कार भी है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 22, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एस्टन मार्टिन डीबीएस के सबसे ताकतवर मॉडल, डीबीएस 770 अल्टीमेट के साथ वर्तमान-पीढ़ी के डीबीएस को अलविदा कह रही है. इसका उत्पादन केवल 499 कारों तक सीमित रहेगा. डीबीएस 770 न केवल सबसे शक्तिशाली डीबीएस मॉडल है बल्कि कंपनी की अब तक की सबसे ताकतवर कार भी है. 770 के प्रदर्शन में सुधार लाने के इसे कई तरह के बदलाव मिले हैं.

    Aston

    770 अल्टीमेट का उत्पादन केवल 499 कारों तक सीमित रहेगा.

    DBS 770 अल्टीमेट को इसके नाम का इसके इंजन से मिला है. ट्विन-टर्बो 5.2-लीटर V12 को 759 bhp (770PS इसलिए यह नाम) और 900 Nm टार्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी का कहना है कि पीक टॉर्क 1,800 आरपीएम से ही उपलब्ध है, जिसमें 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से पिछले पहियों को ताकत दी जाती है.

    यह भी पढ़ें: एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 4.63 करोड़

    डीबीएस 770 में इंजन में बेहतर एयर-फ्लो के लिए एक नए स्प्लिटर और बड़े साइड वेंट्स के साथ एक बदला हुआ बम्पर मिलता है. इंजन-बे से गर्मी निकालने में मदद करने के लिए बोनट में एक बड़ा हॉर्स-शू वेंट लगा है. कार में कैंट्रेल्स और विंडशील्ड सराउंड के अलावा साइड सिल्स में भी कार्बन फाइबर लगा है. कैबिन को नियमित डीबीएस से अलग दिखाने के लिए कुछ अहम बदलाव मिले हैं. इसमें स्पोर्ट प्लस सीटें और कार्बन फाइबर पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें