लॉगिन

BMW M340i xDrive 50 Jahre M एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 68.90 लाख

एम 340 आई एक्सड्राइव 50 जहरे एम एडिशन को बीएमडब्ल्यू के भारत प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW ने भारत में M340i xDrive 50 Jahre M Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु 68.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू के हाई पर्फोर्मेंस एम डिवीजन के 50 साल का जश्न मनाता है और इसको बीएमडब्ल्यू के भारत प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. 50 जहरे एम एडिशन दो विशेष पैकेजों के साथ कंपनी की सेडान एम340आई पर आधारित है. M340i 50 जहरे एम एडिशन मानक मॉडल की तुलना में लगभग ₹ 3 लाख अधिक महंगा है.

    e67jfadk

    कार 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

    बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव 50 जहरे एम एडिशन बीएमडब्ल्यू 2 पेंट योजनाओं - द्रविट ग्रे और तंजानाइट ब्लू में उपलब्ध होगा. मॉडल को किडनी ग्रिल पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ-साथ विंडो सराउंड पर जेट-ब्लैक फिनिश, मिरर कैप, 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स और और व्हील हब में 50 Jahre M राउंडेल मिलता है. M340i में बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट के साथ एलईडी हेडलाइट्स भी हैं. कैबिन में M-अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट्स सीटें मिलती हैं.

    यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने खरीदी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

    बीएमडब्ल्यू एम340आई 50 ​​जहरे एम एडिशन परिचित 3.0-लीटर छह-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर पर चलता है जो 387 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. एक्सड्राइव के साथ ताकत चारों पहियों तक जाती है जिससे कार 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कार में एम स्पोर्ट सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग और एम स्पोर्ट ब्रेक शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें