लॉगिन

इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने नई दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोला

शोरूम भारत में BYD का चौथा यात्री वाहन डीलरशिप है और लैंडमार्क समूह के साथ साझेदारी में खोला गया है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    BYD ने नई दिल्ली में अपनी पहली यात्री वाहन डीलरशिप खोली है. नई लैंडमार्क BYD डीलरशिप भारत में कंपनी की चौथी यात्रि वाहन डीलरशिप है. लैंडमार्क ग्रुप के साथ साझेदारी में खोली गई, नई डीलरशिप 6,600 वर्ग फुट में फैली है. शोरूम के साथ ही शहर के ओखला इंडस्ट्रियल हब में एक सर्विस सेंटर, ग्राहक लाउंज और वाहन चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं. कंपनी के विजयवाड़ा, हैदराबाद और कोच्चि में भी यात्री वाहन शोरूम हैं. डीलरशिप का उद्घाटन ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी ने अपना एकमात्र मॉडल e6 निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया है.

    BYD

    BYD के यात्री वाहन लाइन-अप में वर्तमान में सिर्फ e6 MPV शामिल है.

    बीवाईडी इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने कहा, "नई दिल्ली एनसीआर क्षेत्र बीवाईडी इंडिया के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है. नई दिल्ली में प्रीमियम यात्री वाहनों की अपार संभावनाएं हैं, और 2024 तक शहर भर में अतिरिक्त 18,000 चार्जिंग स्टेशन लगने की योजना है. लक्ष्य शहर के अंदर प्रत्येक 15 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक स्टेशन बनाना है. यह ईवी उद्योग के लिए एक बढ़ावा है और हम दृढ़ता से मानते हैं कि ईपीवी सेगमेंट में ईवी अपनाने में बीवाईडी मुख्य योगदान होगा."

    यह भी पढ़ें: BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी अब निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध, कीमतें रु 29.15 लाख से शुरू

    BYD के यात्री वाहन लाइन-अप में वर्तमान में सिर्फ e6 MPV शामिल है जिसे उसने पिछले साल के अंत में भारत में लॉन्च किया था. E6 एक 71.7 kWh बैटरी से लैस है जिसे आगे के पहियों को चलाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 94 bhp और 180 Nm बनाती है. कंपनी कार के लिए 520 किमी तक की रेंज का दावा करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें