लॉगिन

कार बिक्री नवंबर 2020: एमजी मोटर इंडिया ने 28.5 % की वृद्धि दर्ज की

एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर 2020 में 4,163 कारों की कुल बिक्री दर्ज की, जो नवंबर 2019 में बेची गई 3,750 कारों से 28.5 प्रतिशत अधिक है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर 2020 के लिए अपनी बिक्री संख्या की घोषणा की है, और कंपनी ने नवंबर 2020 में 4,163 कारों की अब तक की सबसे बढ़िया बिक्री दर्ज की है. साथ ही पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है जब कार निर्माता ने कुल 3,750 कारें बेची थीं. वो लॉन्च के बाद से इसकी दूसरी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री थी. अपनी मजबूत गति को जारी रखते हुए, कंपनी ने दावा किया है कि नवंबर के दौरान उसे हेक्टर एसयूवी ने 4,000 से अधिक नए ऑर्डर मिले, जो कि एक साल पहले की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि है.

    0rq23hto

    एमजी नवंबर में 3,426 हेक्टर एसयूवी बेचने में कामयाब रही.

    एमजी की इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी की बिक्री नवंबर 2020 में 110 इकाइयों की रही. कार निर्माता ने अपने पहले महीने में ग्लॉस्टर एसयूवी के लिए 627 इकाइयों की बिक्री दर्ज की. अक्टूबर 2020 में बेची गई 3,750 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने 11 प्रतिशत की महीने दर महीने की वृद्धि देखी. अक्टूबर में, कंपनी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की अब तक की सबसे अधिक 3,625 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं जेडएस ईवी की बिक्री अक्टूबर 2020 में 125 यूनिट थी.

    यह भी पढ़ें: आगरा शहर को मिला अपना पहला सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर

    v567blro

    एमजी की इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी की बिक्री नवंबर 2020 में 110 इकाइयों की रही.

    राकेश सिडाना, डायरेक्टर, सेल्स, एमजी मोटर इंडिया, ने कहा,"त्यौहार की मांग, हेक्टर और जेडएस ईवी की निरंतर मांग और एमजी ग्लॉस्टर के सफल लॉन्च के साथ हमने नवंबर 2020 में पिछले साल की तुलना में 28.5% की वृद्धि दर्ज की है. हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर में गति जारी रहेगी और उम्मीद है कि इस साल का अंत मजबूत तरीके से होगा."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें