लॉगिन

ऑटो बिक्री सितंबर 2022: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बिक्री में 29% की वृद्धि दर्ज की

कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात), कंपनी ने सितंबर 2022 में 11,047 इकाइयों की बिक्री में 13.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में 8,714 इकाइयों की बिक्री करते हुए 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसकी बिक्री 6,765 इकाई थी. इसी महीने इसके निर्यात में 21.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,333 इकाई दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसका निर्यात 2,964 इकाई था. कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात), कंपनी ने सितंबर 2022 में 11,047 इकाइयों की बिक्री में 13.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,729 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    यह भी पढ़ें: होंडा कार्स इंडिया 21 सितंबर से पूरे देश में सर्विस कैंप शुरु करेगी

    सितंबर 2022 के बिक्री प्रदर्शन पर विचार साझा करते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, युइची मुराता ने कहा, "त्योहारों में मांग मजबूत रही है और अच्छी गति दिखाना जारी है. सप्लाई पक्ष पर हम अपनी वृद्धि करने में सक्षम थे. पिछले महीने की तुलना में प्लांट में उत्पादन नवरात्रों, दशहरा और दिवाली के दौरान  बेहतर उपलब्धता के मामले में उत्सव की बिक्री के लिए भी सकारात्मक है. हमारे वॉल्यूम मॉडल, होंडा सिटी और अमेज ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखते हैं और अच्छी बिक्री करते हैं. सिटी ई: एचईवी हमें उन्नत इलेक्ट्रिक गतिशीलता समाधान के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करने का अतिरिक्त अवसर दे रही है. हमें उनसे शानदार उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया मिल रही है."

    uc1p1r38

    महीने-दर-महीने (MoM) के आधार पर, जापानी कार निर्माता ने 12.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में 7,769 यूनिट्स की बिक्री की थी. अगस्त 2022 में 2,356 इकाइयों के निर्यात के रूप में कंपनी की महीने दर महीने निर्यात वृद्धि सपाट रही.  होंडा सिटी और अमेज़ फेसलिफ्ट भारत में जापानी ब्रांड के लिए प्रमुख कारें बनी हुई हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 1, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें