लॉगिन

carandbike अवार्ड्स 2022: एडवेंचर बाइक ऑफ द ईयर का खिताब हीरो Xpulse 200 4 वॉल्व को मिला

हीरो एक्सपल्स 200 4 वाल्व एडवेंचर मोटरसाइकिल को अक्टूबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था.इसमें 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे अब 4-वाल्व हेड मिलते हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    2022 कारएंडबाइक अवार्ड्स में हीरो एक्सपल्स 200 4 वाल्व को एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया है. मोटरसाइकिल को अक्टूबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए बेनेली टीआरके 251 और होंडा सीबी 200X के साथ मुकाबला करना थी,और यह दोनों ही मजबूत दावेदार थे.यह साहसिक क्षमता वाली  मल्टी परपज़ बाइक है जिसपर आप एडवेंचर के साथ-साथ रोजमर्रा के कार्यों को भी काफी बेहतर ढंग से कर सकते हैं. बाइक की इन्हीं खूबियों ने 2022 कारएंडबाइक पुरस्कारों के जूरी सदस्यों को प्रभावित किया.

    uhoeob9
    हीरो एक्सपल्स 200 4 वॉल्व अपने सेग्मेंट की दमदार बाइक है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है.

    इसमें मिलने वाला सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसे अब 4-वाल्व हेड मिलते हैं, यह अब थोड़ी ज्यादा पावर और टॉर्क पैदा करती है और इसलिए, इसके नाम में इसका नाम अब हीरो XPulse 200 4 वाल्व हो गया है. सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन अब 8,500 आरपीएम पर 19 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: यामाहा एरोक्स 155 ने जीता टू-व्हीलर डिजाइन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

    नई हीरो एक्सपल्स 200 4 वाल्व को नए डुअल-टोन रंग और ग्राफिक्स मिले हैं. इसके वज़न में 1 किलो का इजाफा हुआ है साथ ही सीट की हाइट 2 एमएम बढ़ गई है. एलईडी हेडलाइट अब 20 प्रतिशत बेहतर रोशनी देती है, एक ऐसा क्षेत्र जहां दो-वाल्व XPulse 200 की कमी थी. बाइक की कीमत रु.1,30,150 (एक्स-शोरूम) भारत है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें