लॉगिन

ऑटो बिक्री नवंबर 2020: अशोक लेलैंड की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 वाहनों पर रुकी

अशोक लेलैंड भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता है. यह विश्व में चौथी सबसे बड़ी बस निर्माता और दसवीं सबसे बड़ी ट्रक निर्माता भी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल कमर्शल वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 10,175 वाहनों की बिक्री की थी. अक्टूबर 2020 की तुलना में, जब इसकी कुल बिक्री 9,899 इकाई थी, अशोक लेलैंड ने नवंबर 2020 में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. पिछले साल के मुकाबले नवंबर में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई पर रुकी थी.

    lnm6ig74
    नवंबर में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई.

    नवंबर में कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर लगभग 17 फीसदी बढ़कर 932 यूनिट रहा, जो पिछले साल के नवंबर में 798 यूनिट था. दूसरी ओर, अक्टूबर 2020 में निर्यात की गई 1,104 इकाइयों की तुलना में, कमर्शल वाहन निर्माता ने नवंबर 2020 में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

    अशोक लेलैंड के ट्रक और बसों सहित मध्यम और भारी कमर्शल वाहनों (M & HCV) की कुल बिक्री नवंबर 2020 में 5114 इकाई रही है. 2019 में इसी महीने के दौरान बेची गई 5,966 इकाइयों की तुलना में यह 14 प्रतिशत की गिरावट है. दूसरी ओर कंपनी पिछले महीने 5,545 हल्के कमर्शल वाहन (LCV) बेचे, यह 32 प्रतिशत की भारी वृद्धि थी क्योंकि नवंबर 2019 में 4,209 इकाइयाँ बिकीं थी.

    ये भी पढ़े : ऑटो बिक्री नवंबर 2020: सोनालिका के ट्रैक्टरों की बंपर ख़रीदारी, बिके 11478 यूनिट्स

    be4g254o
    हल्के कमर्शल वाहनों की बिक्री में 32 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है.

    अशोक लेलैंड भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता है. यह विश्व में चौथी सबसे बड़ी बस निर्माता और दसवीं सबसे बड़ी ट्रक निर्माता भी है. इसके साथ ही अशोक लेलैंड के भारत सहित दुनिया भर में 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 3, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें