लॉगिन

ह्यूंदैई ने सेल्फ ड्राइव शेयरिंग कार के लिए रेव से मिलाया हाथ, जानें क्या है इस साझेदारी में

साझेदारी में ह्यूंदैई द्वारा रेव में निवेश कारना पहली बार भारतीय मोबिलिटी बाज़ार में एंट्री की ओर कदम है. टैप कर जानें क्या है ह्यूंदैई का असली इरादा?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में इनोवेटिव कार शेयरिंग डेवेलप करने और देश में क्रिएटिव मार्केटिंग करने के लिए बिना ड्राइवर वाली के चलने वाली कार बनाने वाली कंपनी रेव के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी में ह्यूंदैई मोटर्स द्वारा रेव में निवेश कारना पहली बार भारतीय मोबिलिटी बाज़ार में एंट्री की ओर पहला कदम भी है. इस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट और साझेदारी के अंतर्गत ह्यूंदैई मोटर्स और रेव दोनों मुकाबला तैयार करने और ज़रूरी तकनीक पर काम करेंगी जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार के आने वाले समय के लिए तैयार हो सकें. भारत के कार शेयरिंग वाहनों की संख्या 15,000 से बढ़कर 2020 तक 50,000 होने का अनुमान है और 2022 तक यह आंकड़ा 1,50,000 यूनिट तक पहुंच सकता है.
     
    भारत में कार शेयर करने वालों की संख्या करोड़ों में है और देश की जनसंख्या का कुल 35 प्रतिशत हिस्सा शेयरिंग कारों का इस्तेमाल करता है. ह्यूंदैई मोटर इकलौती ऐसी कंपनी है जिसने रेव में निवेश किया है, रेव वो कंपनी है जो ग्राहकों को शेयरिंग कार मुहैया कराती है. ऐसे में ह्यूंदैई रेव शेयरिंग सर्विस के लिए कार शेयरिंग उत्पादों की सप्लाई से लेकर नए मोबिलिटी सर्विस प्लैटफॉर्म और प्रोडक्ट मार्केटिंग जैसे कार करेगी. कंपनी भारतीय ग्राहकों को इस सेवा के अंतर्गत अपने कई सारे अलग-अलग वाहनों को चलाने का मौका भी देगी.

    ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई ने जारी किया अपकमिंग हैचबैक AH2 का आधिकारिक स्कैच, सेंट्रो हो सकता है नाम
     
    ह्यूंदैई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाय के कू ने इस मौके पर बताया कि, “ह्यूंदैई मोटर इंडिया बेहद तेज़ी से आगे उन्नती कर रही है और यह इसे भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार का लीडर बनाने की ओर ले जा रहा है. फ्यूचर मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए हमने रेव में निवेश किया है जो इस राह में आगे बढ़ने का एक और कदम है. ह्यूंदैई मोटर इंडिया तेज़ी से बढ़ रही सेल्फ-ड्राइव कार शेयरिंग सिस्टम बनाने वाली रेव के साथ मिलकर आदर्श सिस्टम बनाएगी, इसमें ओपन इन्विटेशन की मदद भी ली जाएगी.”
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें