लॉगिन

सबसे लंबी ईवी सवारी के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे भारतीय ईवी स्टार्ट-अप

ईवी मोटरसाइकिल पर सबसे लंबी सवारी का वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 12,379 किमी है, जबकि नया रिकॉर्ड 14,216 किमी हासिल करना होगा.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    दो भारतीय मोटरसाइकिल सवारों जॉन कुरुविला और गौतम खोत ने ओरक्सा एनर्जीज, स्पेयर इट, पोथोल राजा और चार्जर सहित चार भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों संग मिलरकर 'इलेक्ट्रिक-भारतमाला' के तहत योजना बनाई है कि वह 14,216 किमी का सफर तय करके सबसे लंबी ईवी मोटरसाइकिल के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए वह सभी एक साथ आए हैं. ईवी मोटरसाइकिल पर सबसे लंबी सवारी का वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 12,379 किमी है और इसे तोड़ने के लिए ओरक्सा एनर्जी से मंटिस ईवी मोटरसाइकिल पर 4 फरवरी, 2022 को बेंगलुरू से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा. इसके समर्थन के नेतृत्व की जिम्मेदारी पोथोले राजा पर होगी, जो प्रस्तावित मार्ग पर 1,000 से अधिक गड्ढों को ठीक करना सुनिश्चित करेंगे, जबकि चार्जर मोटरसाइकिल की चार्जिंग का ख्याल रखेगा और स्पेयरआईटी अपना सर्विस नेटवर्क और ईवी-रेडी स्पेयर्स मुहैया कराएगी.

    1trvkvmg
    बाइक सवार मंटिस ईवी मोटरसाइकिल का उपयोग करेंगे, जोकि एक उच्च प्रदर्शन वाली ईवी है और एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की अनुमानित ड्राइविंग रेंज दे सकती है साथ ही 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है और इसमें बैटरी स्वैप तकनीक का उपयोग किया गया है

    इलेक्ट्रिक-भारतमाला राइडर गौतम खोत ने कहा, “देश भर में राउंडट्रिप में मेंगलुरु, एर्नाकुलम, कन्याकुमारी, चेन्नई, ओंगोल, पुरी, जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, दार्जिलिंग, गुवाहाटी, गोरखपुर, नैनीताल, देहरादून, शिमला, लेह, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, बीकानेर, उदयपुर, जामनगर, पोरबंदर, भावनगर, सूरत, मुंबई और गोवा, बेंगलुरु सहित लौटने से पहले  54 टच पॉइंट होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाके कम और उच्च तापमान के साथ बाइक सवारों की सहनशक्ति के साथ-साथ ईवी मोटरसाइकिल की विश्वसनीयता दोनों का भी परीक्षण करेंगे.

    यह भी पढ़ें : रिवोल्ट RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इन 6 शहरों के ग्राहकों को मिलना शुरू हुई

    इस काम के लिए बाइक सवार मंटिस ईवी मोटरसाइकिल का उपयोग करेंगे, जोकि एक उच्च प्रदर्शन वाली ईवी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की अनुमानित ड्राइविंग रेंज मिलती है. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे की है और यह बैटरी स्वैप तकनीक के साथ आती है. निर्धारित मार्ग में कन्याकुमारी की ओर अरब तट, बंगाल की खाड़ी के तट से पश्चिम बंगाल तक, और आगे उत्तर पूर्व भारत में हिमालय की तलहटी के साथ आगे बढ़ना शामिल है. यह मार्ग फिर कच्छ के रण, खंभात की खाड़ी की ओर जाता है, और पश्चिमी घाट से वापस बैंगलोर जाने से पहले गोवा तक जाता है. 'इलेक्ट्रिक-भारतमाला' की पूरी सवारी लगभग 316 घंटे होने का अनुमान है और यह लगभग 54 दिनों की अवधि में 24 भारतीय राज्यों को कवर करेगी. इनका पायलट रन 8 जनवरी, 2022 के लिए निर्धारित किया गया था.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on January 14, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें