लॉगिन

किआ कारेंज़ की कीमतें बढ़ीं, रेंज अब Rs. 9.59 लाख से शुरू

किआ ने अपनी नई एमपीवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर रु 70,000 तक की बढ़ोतरी की है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ ने पहली बार अपनी नई एमपीवी कारेंज़ की कीमतों में बढ़ोतरी की है. किआ ने कार के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है. एमपीवी की कीमतें अब रु 9.59 लाख से शुरू होकर रु 17.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. सभी वेरिएंट्स की कीमतों में रु 70,000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मिड-स्पेक 1.5 पेट्रोल प्रेस्टीज और सबसे महंगे डीजल-ऑटोमैटिक लक्ज़री प्लस के लिए हुई है.

    पेट्रोल मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
    1.5 Premium 7-seater Rs. 9.59 lakh Rs. 8.99 lakh Rs. 60,000
    1.5 Prestige 7-seater Rs. 10.69 lakh Rs. 9.99 lakh Rs. 70,000
    1.4 T-GDi Premium 7-seater Rs. 11.19 lakh Rs. 10.99 lakh Rs. 20,000
    1.4 T-GDi Prestige 7-seater Rs. 12.39 lakh Rs. 11.99 lakh Rs. 40,000
    1.4 T-GDi Prestige Plus 7-seater Rs. 13.89 lakh Rs. 13.49 lakh Rs. 40,000
    1.4 T-GDi Prestige Plus 7-seater DCT Rs. 14.79 lakh Rs. 14.59 lakh Rs. 20,000
    1.4 T-GDi Luxury 7-seater Rs. 15.29 lakh Rs. 14.99 lakh Rs. 30,000
    1.4 T-GDi Luxury Plus 6-seater Rs. 16.54 lakh Rs. 16.19 lakh Rs. 35,000
    1.4 T-GDi Luxury Plus 7-seater Rs. 16.59 lakh Rs. 16.19 lakh Rs. 40,000
    1.4 T-GDi Luxury Plus 6-seater DCT Rs. 17.44 lakh Rs. 16.99 lakh Rs. 45,000
    1.4 T-GDi Luxury Plus 7-seater DCT Rs. 17.49 lakh Rs. 16.99 lakh Rs. 50,000

    रु 9.59 लाख पर, कारेंज़ की शुरुआती कीमत पहले से लगभग रु 60,000 ज़्यादा है, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल रेंज के लिए शुरुआती कीमत रु 20,000 और रु 40,000 अधिक है. कीमतों में बदलाव ने पूरी तरह से लोडेड टर्बो-पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ-साथ छह और सात-सीटर मॉडलों के बीच अंतर भी पेश किया है. लक्ज़री प्लस डीजल की कीमत अब कार के टर्बो-पेट्रोल विकल्प से रु 20,000 अधिक है, जबकि इन वेरिएंट में सात-सीटर लेआउट की कीमत अब छह-सीटर की तुलना में रु 5,000 अधिक है.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: ह्यून्दे IONIQ 5 और किआ EV6 के भारत लॉन्च की सारी जानकारी

    डीज़ल मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
    1.5 Premium 7-seater Rs. 11.39 lakh Rs. 10.99 lakh Rs. 40,000
    1.5 Prestige 7-seater Rs. 12.59 lakh Rs. 11.99 lakh Rs. 60,000
    1.5 Prestige Plus 7-seater Rs. 14.09 lakh Rs. 13.49 lakh Rs. 60,000
    1.5 Luxury 7-seater Rs. 15.49 lakh Rs. 14.99 lakh Rs. 50,000
    1.5 Luxury Plus 6-seater Rs. 16.74 lakh Rs. 16.19 lakh Rs. 55,000
    1.5 Luxury Plus 7-seater Rs. 16.79 lakh Rs. 16.19 lakh Rs. 60,000
    1.5 Luxury Plus 6-seater AT Rs. 17.64 lakh Rs. 16.99 lakh Rs. 65,000
    1.5 Luxury Plus 7-seater AT Rs. 17.69 lakh Rs. 16.99 lakh Rs. 70,000

    कारेंज़ को फरवरी के मध्य में लॉन्च किया गया था और कार को लॉन्च के 2 महीनों से भी कम समय में 50,000 से अधिक बुकिंग मिलीं हैं. एमपीवी मार्च 2022 में सेल्टॉस के बाद किआ की दूसरे सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई है. किआ ने बताया है कि उसने फरवरी के मध्य में लॉन्च और मार्च 31 के बीच भारत में नई एमपीवी की 12,000 से अधिक इकाइयां बेची हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें