लॉगिन

किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में 2 जून को होगी लॉन्च

किआ इंडिया भारत में अपनी पांचवी कार पेश करने के लिए तैयार और और दक्षिण कोरियाई कार निर्माता 26 मई को इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया भारत में अपनी पांचवी कार पेश करने के लिए तैयार है और दक्षिण कोरियाई कार निर्माता 26 मई को इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि कि कार को 2 जून को देश में लॉन्च किया जाएगा. किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में पूरी तरह से आयात की जाएगी जिसकी वजह से इसकी कीमतें रु. 60 लाख से ऊपर रखी जा सकती हैं. किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सीमित संख्या में भारत में उतारी जाएगी और कंपनी ने पहले साल के लिए केवल 100 इकाइयाँ ही आवंटित की हैं.

    ovfc342o

    कार देश में पूरी तरह से आयात की जाएगी जिसकी वजह से इसकी कीमतें रु. 60 लाख से ऊपर रखी जा सकती हैं.

    किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को जीटी-लाइन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें दो मोटर वाली कार ऑल व्हील ड्राइव कार 77.4 kWh की बैटरी के साथ 320 बीएचपी और 605 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. कार पर एक रियर-व्हील-ड्राइव विकल्प भी पेश किया जाएगा जो 226 बीएचपी और 350 एनएम बनाता है. कंपनी का कहना है कि एक 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे और 13 मिनटों में कार को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक 350 kW चार्जर इस काम का केवल 18 मिनट में कर देगा.

    यह भी पढ़ें: किआ EV6 भारत में रियर-व्हील-ड्राइव विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगी

    ह्यून्दे मोटर कंपनी के वैश्विक ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित ईवी6 किआ की पहली कार है जो बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) के लिए बने कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. ईवी 6 सुरक्षा फीचर्स से भरी हुई है और यहां आपको मिलते हैं कुल मिलाकर 8 एयरबैग जिनमें से 2 वैकल्पिक हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 23, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें