लॉगिन

KTM, हुस्कवर्ना मोटरसाइकिलों की कीमतें Rs. 11,423 तक बढ़ीं

KTM और हुस्कवर्ना ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में की बढ़ोतरी की है. केटीएम 390 एडवेंचर को सबसे ज्यादा कीमत में बढ़ोतरी मिली है, जबकि इसके 250 एडवेंचर को सबसे कम बढ़ोतरी मिली है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    KTM और हुस्कवर्ना ने जुलाई 2021 से भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में वृद्धि की है. KTM और हुस्कवर्ना मॉडलों के दामों में यह साल की तीसरी वृद्धि है, अन्य दो कीमतों में बढ़ोतरी जनवरी और अप्रैल में की गई थीं. कीमतों में बढ़ोतरी ₹ 256 से शुरु होती हैं और ₹ 11,423 तक जाती है. KTM 390 एडवेंचर को कीमत को सबसे ज़्यादा यानि ₹ 11,423 की बढ़ोतरी मिली है और इसकी नई कीमत ₹ 3.28 लाख है. वहीं KTM 250 एडवेंचर को सबसे कम यानि ₹ 256 की बढ़ोतरी मिली है और अब इसकी कीमत ₹ 2.55 लाख है.

    मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
    KTM 125 Duke Rs. 170,5151 Rs. 160,575 Rs. 9,940
    KTM 200 Duke Rs. 185,606 Rs. 183,584 Rs. 2,022
    KTM 250 Duke Rs. 228,736 Rs. 221,888 Rs. 6,848
    KTM 390 Duke Rs. 287,545 Rs. 276,187 Rs. 11,358
    KTM RC 125 Rs. 180,538 Rs. 170,470 Rs. 10,068
    KTM RC 200 Rs. 208,602 Rs. 206,349 Rs. 2,253
    KTM RC 390 Rs. 277,517 Rs. 266,159 Rs. 11,358
    KTM 250 Adventure Rs. 254,995 Rs. 254,739 Rs. 256
    KTM 390 Adventure Rs. 328,286 Rs. 316,863 Rs. 11,423
    Husqvarna Svartpilen 250 Rs. 210,650 Rs. 199,552 Rs. 11,098
    Husqvarna Vitpilen 250 Rs. 210,022 Rs. 198,925 Rs. 11,097

    सभी KTM और Husqvarna मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की पूरी सूची के लिए ऊपर दी गई तालिका में देखें. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. हुस्कवर्ना के दो मॉडल, स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमतों में ₹ 11,098 और ₹ 11,097 की बढ़ोतरी की गई है. दोनों मोटरसाइकिलों को पिछले साल ₹ 1.85 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया था, और अब इनकी कीमत ₹ 2.10 लाख है.

    यह भी पढ़ें: केटीएम ने अपनी बाइक्स पर सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ाई

    mo80qql8

    स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमतों में ₹ 11,098 और ₹ 11,097 की बढ़ोतरी की गई है.  

    KTM 125 Duke और 200 Duke की कीमतों में ₹ 9,940 और ₹ 2,022 की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 250 ड्यूक की कीमत में ₹ 6,848 की बढ़ोतरी हुई और KTM RC 390 की कीमत में ₹ 11,358 की बढ़ोतरी देखी गई है. इसी तरह, RC 200 और RC 125 की कीमतों में ₹ 2,253 और ₹ 10,068 की वृद्धि हुई है. केटीएम 390 ड्यूक की कीमत में भी ₹ 11,358 की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत ₹ 2,87,545 है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 5, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें