लॉगिन

महिंद्रा ने जून 2021 में 20,300 से अधिक एसयूवी का उत्पादन किया

पिछले साल इसी महीने में बनी 8,316 एयसूवी की तुलना में उत्पादन में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2021 के उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने 20,304 यात्री वाहनों का उत्पादन किया है, जो पिछले साल इसी महीने में बनी 8,316 कारों के मुकाबले 144 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं मई 2021 में बनी 10,217 एसयूवी की तुलना में, घरेलू वाहन निर्माता ने महीने-दर-महीने उत्पादन में 98.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. ध्यान दें कि देश में मई 2021 में लगभग पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ था.

    m5d08gp8

    मई 2021 के मुकाबले वाहन निर्माता ने उत्पादन में 98.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    तिपहिया और हल्के कमर्शल वाहनों की बात करें, तो कंपनी ने पिछले महीने 913 इकाइयों का निर्माण किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 70 इकाइयों का उत्पादन किया गया था. मई 2021 में बनी 1,388 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने उत्पादन में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

    जून 2021 में, कंपनी ने भारत में ट्रेओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की 238 इकाइयों का निर्माण किया है. मई 2021 में बनी 120 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की तुलना में, यह 98 प्रतिशत की वृद्धि थी. जून 2020 में Treo EV का कोई उत्पादन नही हुआ था. कमर्शियल वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने जून 2021 में 85 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. जून 2020 में बनी 8,226 यूनिट्स की तुलना में इस बार 15,233 यूनिट्स बनी हैं.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द लॉन्च की जाएगी महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

    बिक्री की बात करें तो, जून 2021 में कंपनी ने कुल 32,964 वाहनों को बेचा है. यह पिछले साल बिके 19,358 वाहनों की तुलना में 70.2 प्रतिशत ज़्यादा है. महिंद्रा की यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में जून 2021 में 16,636 यूनिट्स की हिस्सेदारी रही, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 7,958 वाहनों की तुलना में 109 प्रतिशत की वृद्धि है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें