लॉगिन

महिंद्रा का एसयूवी उत्पादन मई 2021 में 42 प्रतिशत गिरा

पिछले महीने महिंद्रा ने देश में 10,217 एसयूवी बनाईं जो अप्रैल 2021 में बनी 17,704 कारों की तुलना में 42.28 प्रतिशत की गिरावट है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 8, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2021 के महीने के लिए उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने अप्रैल 2021 के मुकाबले इस दौरान एसयूवी उत्पादन में 42.28 प्रतिशत की गिरावट देखी है. 2021 में बनी 17,704 इकाइयों की तुलना में मई में कंपनी ने 10,217 एसयूवी का उत्पादन किया है. ध्यान दें, मई 2021 में कंपनी का उत्पादन कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हुआ था. इसलिए कंपनी ने इस दौरान रखरखाव के लिए अपने प्लांट्स में कामकाज को अस्थायी रूप से रोक दिया था.

    fjepvq7

    मई में कंपनी की कुल ऑटो बिक्री अप्रैल की तुलना 52 प्रतिशत कम रही.

    तिपहिया और हल्के कमर्शल वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने अप्रैल 2021 में बनी 2,680 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,388 वाहनों का निर्माण किया, जिसमें 48 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. मई 2021 में, कंपनी केवल 120 ट्रियो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का उत्पादन कर पाई. अप्रैल 2021 में बने 712 वाहनों की तुलना में यह 83 प्रतिशत की गिरावट थी. मई 2020 में कंपनी कोई इलेकट्रिक कार भी नही बना पाई. कमर्शल वाहनों का उत्पादन बी घटकर 9,987 इकाई रह गया, जो अप्रैल में 16,549 इकाई था.

    यह भी पढ़ें: नए महिंद्रा वाहन की खरीद पर मिले कई लाभ, 90 दिन बाद किश्त चुकाने का विकल्प

    मई 2021 के लिए कंपनी की कुल ऑटो बिक्री (यात्री वाहन + कमर्शल वाहन + निर्यात) अप्रैल 2021 में बेचे गए 36437 वाहनों की तुलना में 17,447 इकाई रही, यानि 52 प्रतिशत कम. महिंद्रा के यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मई 2021 में 7,748 यूनिट्स की बिक्री रही, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 3,745 वाहनों की तुलना में 107 प्रतिशत की वृद्धि थी. कंपनी ने मई में भारत से 1935 यूनिट्स का निर्यात भी किया, जिसमें से एसयूवी की हिस्सेदारी 755 की यूनिट्स की रही.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें