लॉगिन

मर्सिडीज़-बेंज की भारत में सबसे सस्ती कार, ए-क्लास लिमो 2020 में ही होगी लॉन्च

कोरोनावायरस महामारी के कारण हुई देरी के बावजूद, मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया को विश्वास है कि वह इसी साल ए-क्लास लिमोसिन को पेश कर पाएगी. साथ ही नई पीढ़ी का जीएलए 2021 में आने के लिए तैयार है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया साल 2020 में ही देश में अपनी सबसे सस्ती सेडान, ए-क्लास लिमोसिन को पेश करने की राह पर है. कंपनी ने दोहराया कि लॉन्च के समय से हुई देरी के बावजूद वह अपनी नई एंट्री लेवेल कार को वर्ष के अंत तक भारतीय बाज़ार में लाने की योजना बना रही है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ ​​मार्टिन श्वेन्क ने carandbike के ऑलनाइन शो फ्रीव्हीलिंग पर हमारे मुख्य संपादक सिद्धार्थ विनायक पाटनकर से एक ख़ास बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया की कि नई पीढ़ी की GLA एसयूनी अब इस साल नही बल्कि 2021 में आएगी.

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-बेंज़ EQC लग्ज़री इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 99.30 लाख

    undefinedनई ए-क्लास सेडान को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया जा सकता है, साथ ही ए 35 एएमजी की भी भारत में लॉन्च किए जाने की संभानवा है. हांलाकि सटीक इंजन विकल्प की जानकारी का अभी भी ख़ुलासा नही हुआ है, लेकिन फीचर की सूची काफी लंबी होगी. इसमें एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, मर्सिडीज़ मी कनेक्ट के साथ एमबीयूएक्स सिस्टम, कंपनी की बड़ी कारों से लिए गए इंस्ट्रुमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए स्प्लिट स्क्रीन शामिल होगें. इसके अलावा आपको दो ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेमोरी सीटें भी मिलेंगी.

    mercedes benz a class sedan

    सटीक इंजन विकल्प की जानकारी का अभी ख़ुलासा नही हुआ है, लेकिन फीचर की सूची काफी लंबी होगी. 

    मर्सिडीज़-एएमजी ए 35 में नप्पा लैदर, बर्माइस्टर साउंड सिस्टम, ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ स्पोर्ट्स सीट और लेदर ले लिपटी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगी. ए 35 एएमजी में 2.0 लीटर का इन-लाइन 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा जो 301 बीएचपी बनाता है. ए-क्लास लिमोसिन की कीमतें रु 32-40 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के आसपास होंगी, जबकि एएमजी मॉडल ज़्यादा महंगा होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें