लॉगिन

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2021 की पहली छमाही में 4,857 कारों की बिक्री की

कंपनी के साल के पहले हिस्से में 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री वृद्धि का लक्ष्य रखा था और वो इसे हासिल करने में कामयाब रही है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 9, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2021 के पहले छह महीनों में सालाना आधार पर बिक्री में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने इस साल घरेलू बाजार में 4,857 कारों की बिक्री की है, जबकि 2020 में इसी दौरान 2,948 कारें बेची गई थीं. जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने कोरोनोवायरस संकट की दूसरी लहर के कारण लगातार दो महीने तक बिक्री प्रभावित होने के बावजूद यह मजबूत वृद्धि दिखाई है. करीब 45 दिनों से अधिक समय तक पूरे देश में लॉकडाउन रहा औऱ अनलॉकिंग के बाद भी एक महीने तक बिक्री कम ही रही.

    यह भी पढ़ें: अभिनेता रणवीर सिंह ने खरीदी ₹ 2.43 करोड़ की मर्सिडीज़-मायबाक GLS 600

    2021 में, मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने नई ए-क्लास लिमोसिन, ई-क्लास फेसलिफ्ट, एएमजी ए 35, नई जीएलए, एएमजी जीएलए 35, बिल्कुल नई एस-क्लास और जीएलएस मायबाक 600 जैसी कारें लॉन्च कीं हैं. इनमें से GLA और A-क्लास के साथ-साथ E-Class फेसलिफ्ट और GLE की मांग ज़्यादा रही है. इस साल की कुल बिक्री में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑनलाइन माध्यम की रही. कंपनी को 2021 की पहली छमाही में ऑनलाइन माध्यम से 25,000 से अधिक लीड मिलीं.

    4rirbp4o

    कंपनी ने हाल ही में बिल्कुल नई एस-क्लास बाज़ार में पेश की है. 

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने अपने बिक्री लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाया है. वास्तव में, कंपनी ने 2021 के पहले हिस्से के लिए 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री वृद्धि का लक्ष्य रखा था. आगे कंपनी इस साल भारत में 15 नए मॉडल पेश करने की योजना पर कायम है जिनमें मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक और E 63 S 4Matic जैसे मॉडल शामिल हैं. नई एस-क्लास के पहले बैच के 150 इकाइयों के बिक जाने के बाद कार को देश में ही बनाया जाएगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 9, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें