लॉगिन

नई बजाज पल्सर P150 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.17 लाख से शुरू

नई पल्सर P150 बिल्कुल नए पल्सर प्लेटफॉर्म के आसपास बनाई गई है जो पिछले साल शुरू हुआ था और पुरानी पल्सर 150 की तुलना में अधिक तकनीक के साथ आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    नई पल्सर N160 के लॉन्च के बाद बजाज ने, अब भारत में नई पल्सर P150 लॉन्च की है, जिसकी कीमत  ₹1.17 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है, नई P150 पुरानी पल्सर 150 और नए N160 के बीच का मॉडल है और 2021 में पल्सर 250 के साथ शुरू होने वाले नए पल्सर प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

    वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
    पल्सर P150 सिंगल डिस्क ₹1.17 लाख
    पल्सर P150 ट्वीन डिस्क ₹1.20 लाख

    डिजाइन की बात करें तो P150 नए अंडरबॉडी एग्जॉस्ट सहित पुरानी 150 की तुलना में स्पोर्टियर लुक के साथ पल्सर की नई पीढ़ी की डिजाइन भाषा पर नज़र आती है. बजाज ने सिंगल-डिस्क और डबल-डिस्क वाले वैरिएंट के बीच कुछ स्टाइलिंग बदलाव किये हैं. डबल डिस्क वाले वैरिएंट में क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्प्लिट सीट डिज़ाइन और एक अलग ग्रैब हैंडल है. नई P150 पुरानी पल्सर 150 डुअल डिस्क के 1345 मिमी की तुलना में 1352 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आती है.

    Bajajसिंगल डिस्क वेरिएंट में वन-पीस सीट और सिंगल ट्यूबलर हैंडलबार मिलता है

    नया प्लेटफॉर्म पुरानी 150 के मोनोशॉक के मुकाबले ट्वीन रियर शॉक्स सस्पेंशन के साथ बदले गए हैं, जबकि फ्रंट में यह 31 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क को बरकरार रखता है. दिलचस्प बात यह है कि पुराने 150 से अलग ट्विन डिस्क वेरिएंट में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क नहीं मिलता है.

    Bajajट्विन डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट सीट और लोअर-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलता है

    नए प्लेटफॉर्म पर पेश किये जाने से P150 सिंगल-डिस्क पुराने पल्सर 150 की तुलना में हल्की हो जाती है, हालांकि ट्विन डिस्क एडिशन लगभग 4 किग्रा भारी है. नई P150 को पॉवर देने के लिए एक नया 149.68cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 8,500 आरपीएम पर 14.3 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉर्क बनाता है, जो पल्सर 150 के 13.8 बीएचपी और 13.25 एनएम से ज्यादा है. मोटरसाइकिल में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. स्टॉपिंग पावर वैरिएंट के आधार पर 260 मिमी फ्रंट डिस्क और या तो 230 मिमी रियर डिस्क या 130 मिमी रियर ड्रम से आती है.

    यह भी पढ़ें: बजाज CT 125X का रिव्यू: जानें कितनी दमदार है देश की सबसे सस्ती 125 सीसी मोटरसाइकिल

    फीचर्स की बात करें तो नई P150 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और टेल-लैंप और एक यूएसबी चार्जर शामिल हैं. कीमत के मामले में नई पल्सर पी150 की कीमत पुराने मॉडल से करीब ₹6,000 ज्यादा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 23, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें