लॉगिन

ओला ने प्लांट से बाहर भेजी पहली S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी

ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है. कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने उत्पादन प्लांट से पहले S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाहर भेज दी है. मतलब साफ है कि जल्द ही सड़कों पर अब नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखना शुरू हो जाएगी. इस खबर को ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने साझा किया है. ओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है. दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग-अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन दोनों की एक जैसी है. S1 प्रो के साथ अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जो बेस मॉडल S1 में नहीं मिले हैं, इनमें वॉइस कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.

    q6na0bpoओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है

    ओला का तमिलनाडु प्लांट इंडस्ट्री 4.0 मानकों पर खरा उतरता है जहां सालाना 1 करोड़ इलेक्ट्रिक दो-पहिया का उत्पादन किया जा सकता है. पहले पड़ाव में उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट सालाना होगी. इस प्लांट में 10 असेंबली लाइनें होंगी और हर सेकंड में असेंबली लाइन से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर निकलेगी, वहीं रोज़ाना 25,000 स्कूटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा. भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बेचने के अलावा यूरोप, यूके, लेटिन अमेरिका, एशिया पेसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को निर्यात भी किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : सिंपल ऐनर्जी ने भारत में लॉन्च की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹ 1.10 लाख

    g22j5lfgS1 प्रो की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है और 1 चार्ज में यह 181 किमी रेन्ज देती है

    ओला S1 की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है और एक चार्ज में 121 किमी रेन्ज के साथ 2 राइडिंग मोड्स - नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं. S1 प्रो की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा है और एक चार्ज में यह 181 किमी रेन्ज देती है, यह तीन राइडिंग मोड्स - नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाईपर में आती है. S1 और S1 प्रो दोनों के साथ एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 8.5 किलोवाट और 58 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. S1 के साथ 2.98 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट का बैटरी पैक मिला है. S1 को जहां 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड लगते हैं, वहीं S1 प्रो सिर्फ 3 सेकंड में यही रफ्तार पकड़ती है. S1 प्रो को क्विकशिफ्टर ऐक्सेलरेशन, बढ़ी हुई रेन्ज और तेज़ रफ्तार दी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें