JATO डायनमिक्स इंडिया ने देश में अप्रैल 2021 में रजिस्टर हुए नए वाहनों के आंकड़ों का ख़ुलासा किया है. साझा किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में अप्रैल 2021 में यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में पिछले महीने के मुकाबले 26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. मार्च 2021 में रजिस्टर हुए 2,79,745 वाहनों की तुलना में अप्रैल में कुल 2,06,831 यात्री वाहन ही रजिस्टर हुए. इसी अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 853,362 इकाईयों का रहा, जो मार्च 2021 से 29 प्रतिशत कम था जब देश में कुल 11,95,445 दो पहिया रजिस्टर किए गए थे.
undefinedPassenger vehicle #registrations in April '21 declined by 26% on a monthly basis. The sales of 2 and 3 wheelers and CVs remain in the negative. PV OEMs have built higher channel inventory in anticipation of further disruption of production. pic.twitter.com/OsUGiGNHhc
— JATO Dynamics India (@JATOIndia) May 5, 2021
कमर्शल वाहनों का बात करें तो 50,042 इकाइयों के रजिस्ट्रेशन के साथ यहां भी 26 प्रतिशत भी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च 2021 में देश में कुल 67,372 कमर्शल वाहन रजिस्टर किए गए थे. तीन-पहिया सेगमेंट पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है जहां पिछले महीने 43 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. मार्च 2021 में रजिस्टर किए गए 38,034 वाहनों की तुलना में इस बार 21,636 वाहनों का रजिस्ट्रेशन ही हो पाया.
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2021 में मारुति सुज़ुकी का उत्पादन 7 प्रतिशत गिरा
बाजार में साल की पहली तिमाही में रिकवरी के संकेत मिलने के बाद आंकड़ों में पिछले महीने भारी गिरावट आई है. महामारी की दूसरी लहर के कारण देश में कई जगह लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. ऑटोमोबाइल डीलर संघ (FADA) भी अगले कुछ दिनों में वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े साझा करने वाली है. इसके बाद ही हमें देश भर में अप्रैल 2021 में बिके या रजिस्टर हुए नए वाहनों से सटीक आंकड़ो का अंदाज़ा मिल पाएगा.