लॉगिन

सितंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 9.81 प्रतिशत बढ़ी

जबकि यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है बाकी सभी सेगमेंट्स ने सितंबर 2020 में बिक्री में गिरावट देखी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 8, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2020 के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो यात्री वाहनों की बिक्री में आई तेजी की तरफ इशारा करचा है. सितंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 9.81 फीसदी बढ़कर 1,95,665 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 1,78,189 वाहन बिके थे. हालांकि बात अगर दोपहिया वाहनों की करें तो पिछले साल सितंबर में बिके 11,63,918 वाहनों के मुकाबले इस बार 10,16,977 वाहन बिके यानि 12.62 प्रतिशत की गिरावट.

    bkfc4sbk

    दोपहिया वाहनों की बिक्री में 12.62 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

    FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, "भारत को अनलॉक करने के लिए सरकार के लगातार प्रयास के साथ, सितंबर के महीने में पिछले महीनों की तुलना में ज़्यादा ऑटोमोबाइल रजिस्टर हुए. यह ग्राहकों को सामाजिक दूरी रखने में मदद भी करता है और वह निजी परिवहन को सार्वजनिक परिवहन से ज़्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ ही सरकार की व्यावसायिक परिस्थितियों को सामान्य करने की कोशिशें और बैंकों द्वारा वाहनों के लिए बेहतर लोन विकल्प मिलने के साथ, सस्ते यात्री वाहनों ने अच्छी मांग देखी. कई नए लॉन्च और पिछले साल की कम बिक्री ने बी इस बढ़े हुए आंकड़ों में मदद की है."

    यह भी पढ़ें: ऑटो डीलरों को फेस्टिव सीज़न में अच्छी बिक्री की उम्मीदtadecumc

    कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 33.65 प्रतिशत की गिरावट आई है.  

    पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की बिक्री 39,600 इकाइयों पर रही जिसका मतलब है 33.65 प्रतिशत की गिरावट. एक साल पहले इसी महीने में 59,683 कमर्शियल वाहनों बेचे गए थे. वहीं एक साल पहले बेचे गए 58,485 इकाइयों की तुलना में इस बार 24,060 तीन पहिया वाहन ही बिक पाए यानि बिक्री 58.86 प्रतिशत घट गई. स्वस्थ ख़ारीफ फसल के कारण, कुल 68,564 ट्रैक्टर बिके मतलब सितंबर 2019 के मुकाबले 80.39 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई, जब 38,008 ट्रैक्टर बिके थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें