लॉगिन

भारत में 10 साल पूरे होने पर रेनॉ ने लॉन्च किया काइगर का नया वेरिएंट RXT (O)

रेनॉ काइगर RXT (O) सिर्फ 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आया है जिसे मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन दिए गए हैं. जानें और बहुत कुछ...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है और इसी उपलक्ष्य में कंपनी ने रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV का नया टॉप मॉडल RXT ऑप्शनल वेरिएंट लॉन्च किया है. रेनॉ काइगर RXT (O) सिर्फ 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आया है जिसे मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं. नए मॉडल को कुछ प्रिमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी हैडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और रेडिएंट रैड डुअल-टोन कलर स्कीम दी गई है. बाकी फीचर्स में पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल हैं.

    ephvf90cनए मॉडल को कुछ प्रिमियम फीचर्स दिए गए हैं

    Renault India 6 से 15 अगस्त के बीच देश के चुनिंदा हिस्सों में फ्रीडम कार्निवल चलाएगी जिसमें रेनॉ की सभी कारों पर 90,000 रुपए तक लाभ दिया जाएगा. ये ऑफर्स महाराष्ट्र, गुजरात, गोआ और केरल जैसे राज्यों में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इसके अलावा इन 10 दिनों में रेनॉ कार बुक करने वाले ग्राहकों को अलग से भी कई फायदे दिए जाएंगे. कंपनी अभी खरीदें और 2022 में चुकाएं स्कीम भी ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है जिसमें कार\ की किश्त खरीद के 6 महीने बाद से शुरू की जाएगी.

    ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरू किया काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV का निर्यात

    o3tapn3नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं

    सामान्य रेनॉ काइगर के साथ निसान मैग्नाइट वाले इंजन विकल्प दिए गए हैं. रेनॉ ने काइगर में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला इंजन भी दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में आईएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    रेनो किगर पर अधिक शोध

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें