लॉगिन

स्कोडा कुशक के स्कैच में सामने आई कॉम्पैक्ट SUV की डिज़ाइन, जल्द होगी पेश

जहां कार की कीमतों का ऐलान इसी साल बाद में कभी किया जाएगा, वहीं स्कोडा इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन मॉडल की झलक दिखाई है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुछ समय पहले आगामी कुशक SUV के प्रोटोटाइप से पर्दा हटाया है और अब कंपनी ने ऐलाना किया है कि इसे 18 मार्च 2021 को भारत में पेश किया जाएगा. स्कोडा कुशक पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए विज़न-इन कॉन्सेप्ट पर आधारित है. जहां कार की कीमतों का ऐलान इसी साल बाद में कभी किया जाएगा, वहीं स्कोडा इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन मॉडल की झलक दिखाई है. हमने अबतक कार के स्टिकर्स से ढंके मॉडल को ही देखा था, लेकिन अब कंपनी ने इसका स्कैच जारी कर दिया है. स्कैच में सामने आया है कि नई कुशक को पैने दो हिस्सों में बंटे हैडलाइट्स दिए गए हैं जो ग्रिल की चौड़ाई को बढ़ाते हैं.

    7163icb8छत पर लगा स्पॉइलर और बंपर पर रगेड डिफ्यूज़र मिलेगा

    नई कुशक कॉम्पैक्ट SUV का बोनट भी काफी दमदार दिख रहा है और कार की रूपरेखा देखकर आपको स्कोडा इंडिया द्वारा पेश की गई कारोक और कोडिएक की याद आएगी. दूसरे स्कैच में कार का पिछला हिस्सा दिखाया गया है जो काफी आकर्षक लग रहा है. यहां आपको छत पर लगा स्पॉइलर और बंपर पर रगेड डिफ्यूज़र मिलेगा. यह भारत में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस का मुकाबला करेगी. स्कोडा की आगामी SUV का कुशक नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका मतलब राजा या शासक होता है. इस SUV का उत्पादन घरेलू तौर पर होगा और यह एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसके 93 प्रतिशत पुर्जे भारत में बनाए गए हैं.

    r18ucp28नई कुशक भारत में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस का मुकाबला करेगी

    फीचर्स की बात करें तो स्कोडा ऑटो इंडिया आगामी कुशक SUV के टॉप मॉडल को एलईडी हैडलाइट्स और डीआरएल के साथ एलईडी टेललाइट और ब्रेक लाइट से लैस होगी. यह स्कोडा की तरफ से पहली कनेक्टेड कार होगी जिसके साथ मायस्कोडा कनेक्टेड कार तकनीक दी जाएगी, इसके अलावा कार में आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3-इंच सेंट्रल टच स्क्रीन दिया जाएगा. बाकी फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग आदि दिए गए हैं. इसके बाद स्कोडा कुशक को 6-एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल जैसे कई और सुरक्षा फीचर्स सामान्य रूप से दिए गए हैं. टॉप मॉडल के साथ हिल होल्ड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर्स, क्रूज़ कंट्रोल के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : स्कोडा ने जारी की नई जनरेशन फाबिया की झलक, इससे पहले भारत आएगी कुशक

    स्कोडा कुशक SUV को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी जिसमें पोलो और रैपिड के साथ दिया जाने वाला 1.0-लीटर टीएसआई और स्कोडा कारोक के साथ मिलने वाला 1.5-लीटर टीएसआई इंजन शामिल हैं. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स भी देगी. माना जा रहा है कि स्कोडा नई SUV के साथ खूब सारे आधुनिक फीचर्स और नई तकनीक देगी जिसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    स्कोडा कुशाक पर अधिक शोध

    लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें