लॉगिन

सैंगयौंग ने जारी किए अपनी अगली जनरेशन SUV X200 के डिज़ाइन स्कैच

गौरतलब है कि सैंगयौंग फिलहाल बहुत बड़ी आर्थिक तंगी से गुज़र रही है और कंपनी निवेशकी की तलाश में जुटी हुई है. जानें कारों को लेकर क्या बोली कंपनी?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सैंगयौंग मोटर कंपनी ने नई जनरेशन SUV के डिज़ाइन स्कैच साझा किए हैं. X200 कोडनेम वाली यह नई कार ब्रांड की ताज़ा डिज़ाइन और विजन फिलॉसफी पर बनाई जा रही है और यह कंपनी की आगामी कारों का भविष्य भी दिखाती है. गौरतलब है कि सैंगयौंग फिलहाल बहुत बड़े स्तर की आर्थिक तंगी से गुज़र रही है और कंपनी किसी निवेशकी की तलाश में जुटी हुई है. कंपनी की मौजूदा देखरेख कोर्ट कर रहा है क्योंकि इसके मालिकान हक वाली महिंद्रा-एंड-महिंद्रा इसके लिए कोई ग्राहक तलाशने में असमर्थ रही है. सौंगयौंग के आगामी वाहन J100 मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक मॉडल और नई X200 "पावर्ड बाय टफनैस" डिज़ाइन थीम पर बनाई गई हैं और असली कोरांडो एंड मूसो विरासत को वाली हैं.

    bb3jre4oआगामी कारें ईके फ्रैंडली यानी इलेक्ट्रिक हैं

    इस फिलॉसफी के साथ कंपनी ना सिर्फ असली SUV बनाने वाले ब्रांड के रूप में खुदको पेश कर रही है जिसे फिलहाल ग्राहकों की आवश्यक्ता है, बल्की आगामी कारें ईके फ्रैंडली यानी इलेक्ट्रिक हैं जो इस समय दुनियाभर के ऑटोमोटिव जगत का सबसे मुद्दा बना हुआ है और इस इंडस्ट्री का हुलिया बदल रहा है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि, “नई X200 की डिज़ाइन सैंगयौंग की नई पावर्ड बाय टफनैस फिलॉसफी पर आधारित है और यही हालिया पेश की गई J100 मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक कार में भी इस्तेमाल की गई है. नई डिज़ाइन के साथ कंपनी नई कारों की पहचान दिखा रही है.”

    ये भी पढ़ें : 2021 महिंद्रा XUV700 की झलक फिर जारी, इस बार मिली नए फीचर की जानकारी

    सैंगयौंग डिज़ाइन सेंटर के मुखिया, ली कांग ने कहा कि, “हमने भविष्य में अपने वाहनों के विजन और फिलॉयफी में बदलाव किया है जो अब अनोखी विरासत से बहुत ज़्यादा प्रभावित है. आगामी J100 और X200 के साथ हमन डिज़ाइन में मामले में रेत पर भी लकीर खींच दी है और इसके बाद आने वाली सभी वाहनों को इसकी नीति के अंतर्गत तैयार किया जाएगा. सैंगयौंग के लिए यह बहुत दिलचस्प समय है और आने वाले समय में ग्राहकों को पसंद आने वाले शानदार वाहनों के साथ कंपनी इतिहास और विरासत को पेश करेगी.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें