लॉगिन

टाटा नैक्सॉन AMT का किफायती वेरिएंट XMA लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7.50 लाख

टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन के XZ वेरिएंट की तुलना में नए XMA वेरिएंट में कुछ फीचर्स नहीं दिए हैं. टैप कर जानें नैक्सॉन ऑटोमैटिक के डीजल XMA की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स की SUV नैक्सॉन को भारत में इसके लॉन्च के बाद से ही बेहद पसंद किया जा रहा है और टाटा नैक्सॉन का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करके कंपनी ने ग्राहकों के लिए और भी सुविधाजनक ड्राइविंग मुहैया कराई है. अबतक टाटा इस SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट को नैक्सॉन के टॉप मॉडल XZ में ही उपलब्ध करा रही थी, अब टाटा ने इसका बजट में आने वाला ऑटोमैटिक मॉडल XMA भारत में लॉन्च कर दिया है. टाटा नैक्सॉन XMA AMT को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध कराया है और इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.50 लाख रुपए रखी है जो डीजल वेरिएंट के लिए 8.53 लाख रुपए तक जाती है. अब टाटा नैक्सॉन के ऑटोमैटिक वेरिएंट में XMA और ज़ैडएमए प्लस ट्रिम्स उपलब्ध हैं.
     
    tata nexon amt hyprdrive
    नए XMA वेरिएंट में कनेक्टनैक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है
     
    टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन के XZ वेरिएंट की तुलना में नए XMA वेरिएंट में कुछ फीचर्स नहीं दिए हैं. कंपनी ने कार में फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, पावर टेलगेट, इलैक्ट्रिक अडस्टेबल ओवीआरएम, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, कनेक्टनैक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्टीयरिंग से कंट्रोल होने वाला ऑडियो, चार स्पीकर्स और व्हील कवर्स दिए हैं. इस सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ कंपनी ने प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और डायमंड कट अलॉय व्हील्स नहीं दिए हैं. इससे अलग SUV के साथ डुअल फ्रंट एसरबैग्स और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : टाटा ने भारत में लॉन्च की टिगोर बज़ स्पेशल एडिशन सिडान, कीमत ₹ 5.68 लाख
     
    tata nexon amt hyprdrive
    अब टाटा नैक्सॉन के ऑटोमैटिक वेरिएंट में XMA और ज़ैडएमए प्लस ट्रिम्स उपलब्ध हैं
     
    टाटा नैक्सॉन AMT XMA को हाईपरड्राइव कहे जाने वाले 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया है. यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्मार्ट हील असिस्ट फीचर और क्रॉल फंक्शन के साथ आता है. कंपनी ने कार के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए हैं. सबकॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल इंजन के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 108 bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कार में लगा डीजल इंजन 1.5-लीटर रेवेटॉर्क है जो 108 bhp पावर और 260 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इस कार का तगड़ा मुकाबला बाज़ार में विटारा ब्रेज़ा ऑटोमैटिक कर रही है, इसके अलावा एकोस्पोर्ट का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी मुकाबले में शामिल है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें