लॉगिन

2020 में लॉन्च हुई 10 सबसे अच्छी मोटरसाइकिल, 160cc से 1800cc तक की बाइक्स

प्रिमियम मोटरसाइकिल, जिनमें ऐडवेंचर बाइक्स, हाई-परफॉर्मेंस, हेवीवेट क्रूज़र बाइक्स अती हैं, इन्हें भारत में लॉन्च किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

7 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    साल 2020 भारत में ऑटोमोटिव जगत के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और असहज रहा है, इसका कारण एक मात्र कोविड-19 महामारी है जिसने इस स्थिति को पैदा किया है. महामारी से उपजे लॉकडाउन और कई सारी चुनौतियों के बावजूद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुछ महत्वपूर्ण मोटरसाइकिल भारत में इसी साल लॉन्च की गई हैं. प्रिमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल, जिनमें ऐडवेंचर बाइक्स, हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स बाइकसे लेकर हेवीवेट क्रूज़र बाइक्स अती हैं, इन्हें भारत में लॉन्च किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय बाज़ार में 2020 में लॉन्च हुई 10 महत्वपूर्ण बाइक्स के बारे में.

    98h29h78

    हीरो एक्सट्रीम 160R

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 160आर लॉन्च की है. बाइक के फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 99,950 रखी गई है, वहीं डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत रु 1.03 लाख रखी गई है. हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में इस मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया गया था. नई एक्सट्रीम 160आर के साथ 160सीसी का एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है जो एक्ससेंस तकनीक और आधुनिक फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस है. ये दमदार इंजन 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी पावर पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और तेज़ रफ्तार ये इंजन बाइक को सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है. नई एक्सट्रीम 160आर के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें पूरी तरह एलईडी पैकेज आता है. बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंवर्टेड एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.

    a4m2775

    होंडा हॉर्नेट 2.0

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बाज़ार में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसका नाम हॉर्नेट 2.0 रखा गया है. नई दमदार, स्पोर्टी और आधुनिक अवतार में आई नई हॉर्नेट के साथ 184 सीसी का इंजन दिया गया है और गुरुग्राम में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1,26,345 रखी गई है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के साथ होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत के 180-200 सीसी सैगमेंट में प्रवेश कर लिया है. बाइक के साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. होंडा टू-व्हीलर्स की नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल वाली नई हॉर्नेट 2.0 में लगा 184 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

    0aa5i638

    हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250

    हुस्क्वार्ना ने स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 को फरवरी 2020 में लॉन्च किया है इन बाइक्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.85 लाख है. हुस्क्वार्ना इन दोनों बाइक्स को देशभर के 275 शहरों की 400 केटीएम डीलरशिप के ज़रिए इन बाइक्स को बेच रही है. हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 में 248सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 30 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों हुस्क्वार्ना बाइक्स के साथ 43एमएम का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. दोनों नई हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 बाइक्स को निओ-रेट्रो डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है.

    45uk41r8

    डॉमिनार 250

    बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250  2020 में लॉन्च की थी और दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.66 लाख रखी गई है. बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को बीएस6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

    qpu7f998

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350

    मीटिओर 350 रॉयल एनफील्ड की बिल्कुल नई 350 सीसी मोटरसाइकिल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1.75 लाख है. नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, इसके अलावा बाइक के साथ नया इंजन और नया चेसिस भी दिया गया है. बाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,100 आरपीएम 20.2 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक की रूपरेखा लगभग थंडरबर्ड जैसी ही है. बाइक को और भी कई बदलाव दिए गए हैं जिसमें बहुत से पुर्ज़े बिल्कुल नए हैं जो मिरर्स से शुरू होकर विंडशील्ड, हैडलाइट, टर्न इंडिकेटर्सऔर टेपर्ड हैंडग्रिप के साथ रोटरी स्विच तक जाते हैं.

    hp0j7668

    होंडा एचनेस सीबी 350

    होंडा CB 350 के डीएलएक्स प्रो वेरिएंट की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 1.90 लाख है, वहीं बाइक के डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत रु 1.85 लाख रखी गई है. रेट्रो स्टाइल की यह मॉडर्न क्लासिक 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रिमियम उत्पाद के रूप में जगह बनाती है. होंडा की नई H'Ness CB 350 के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्विन शॉकर्स के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं. होंडा H'Ness CB 350 में कंपनी ने 348.36 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. होंडा CB 350 को 1960 और 1970 के दशक वाली रेट्रो डिज़ाइन पर बनाया गया है जिसे गोल हैडलाइट, गोल सिंगल-पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, क्रोम फैंडर्स और क्रोम एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है. होंडा H'Ness CB 350 को दो वेरिएंट्स - DLX और DLX प्रो में उपलब्ध कराया गया है.

    ये भी पढ़ें : यह हैं साल 2020 में लॉन्च हुईं 5 बेहतरीन कारें

    gnu3hdr

    केटीएम 390 ऐडवेंचर

    केटीएम 390 ऐडवेंचर पहली ऐडवेंचर मोटरसाइकिल है जो केटीएम इंडिया द्वारा लॉन्च की गई है. केटीएम 390 ऐडवेंचर को 390 ड्यूक के आधार पर बनाया गया है, लेकिन यह प्राथमिक टूरिंग के लिए डिज़ाइन की गई है. बाइक के साथ पहले जैसा 373 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 43 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 37 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक के साथ ऐडवेंचर मॉडल वाले हार्डवेयर दिए गए हैं जिनमें लंबी यात्रा के लिए सस्पेंशन, 19-इंच का अगला और 17-इंच का पिछला पहिया, सामान्य इंजन बैश प्लेट और टूरिंग के हिसाब से 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल हैं. बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 3.04 लाख रखी गई है.

    t4g2ae2o

    डुकाटी पानीगाले वी2

    बिल्कुल नई डुकाटी पानीगाले वी2 ने बाज़ार में डुकाटी 959 पानीगाले की जगह ली है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 16.99 लाख रखी गई है.  डुकाटी पानीगाले V2 के साथ 955 सीसी का सुपर-क्वाड्रो एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 10,750 आरपीएम पर 155 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 104 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. पानीगाले वी2 के साथ व्यापक इलैक्ट्रॉनिक पैकेज दिया गया है जिसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट-असिस्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस शामिल हैं. ये नई मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड्स - रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट में आती है. इनमें से हर राइडिंग मोड की सेटिंग को अपने हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है और ये काम 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल द्वारा किया जा सकता है. बाइक की फेयरिंग को दोबारा डिज़ाइन किया गया है और हैडलैंप क्लस्टर में हल्के बदलाव किए गए हैं.

    har8aom

    बीएमडब्ल्यू आर18

    बीएमडब्ल्यू आर18 बीएमडब्ल्यू मोटरराड की रेट्रो-स्टाइल हेवीवेट मोटरसाइकिल है जो ना सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि दमदार इंजन के साथ भी आती है.   दो वेरिएंट्स में उपलब्ध आर18 के सामान्य वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 18.90 लाख रखी गई है, वहीं टॉप मॉडल फर्स्ट एडिशन वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 21.90 लाख तय की गई है.

    u9i3igbs

    ट्रायम्फ टाइगर 900

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने नई टाइगर 900 लॉन्च की है जिसमें ट्रायम्फ टाइगर 800 के मुकाबले बड़े बदलाव किए गए हैं. यह वज़न में हल्की है और इसे व्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट देने के अलावा काफी दमदार इंजन दिया गया है. मोटरसाइकिल के साथ 888 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8,750 आरपीएम पर 94 बीएचपी पावर और 7,250 आरपीएम पर 87 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. पिछले मॉडल में लगे इंजन से तुलना करें तो नया इंजन 12 प्रतिशत तक अधिक दमदार है. कीमत की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर 900 की एक्सशोरूम कीमत रु 13.7 लाख रखी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स