carandbike logo

टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरायडर, ग्लैंजा और कैमरी की कीमतें बढ़ाईं

हायरायडर की कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है और कॉम्पैक्ट एसयूवी रु 60,000 तक महंगी हो गई है.

टोयोटा बिक्री रिपोर्ट expand फोटो देखें
टोयोटा बिक्री रिपोर्ट

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायरायडर, ग्लैंजा और कैमरी की कीमतें बढ़ा दी है. हांलाकि कीमतों में वृद्धि का कारण नहीं बताया गया है लेकिन इसकी वजह इनपुट लागत में वृद्धि हो सकती है. 

इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें नहीं बदली हैं
 

इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट अब रु 27,000 ज़्यादा महंगे हो गए हैं. कार की कीमतें अब रु 18.55 लाख से रु. 29.72 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं. 
 

अर्बन क्रूजर हायरायडर के जी और वी वेरिएंट की कीमतों में केवल रु 2,000 की बढ़ोतरी की गई है, वहीं ई और एस वेरिएंट की कीमतें रु 20,000 से रु 25,000 तक बढ़ गई हैं. कार के हाइब्रिड वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया, जिसमें एस हाइब्रिड की कीमत अब पहले की तुलना में रु 60,000 अधिक है, और जी और वी वेरिएंट अब रु 25,000 ज़्यादा महंगे हैं.

यह भी पढ़ें: टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के सबसे महंगे VX और ZX वैरिएंट की कीमत से पर्दा उठाया
ग्लांज़ा का हर वेरिएंट अब रु 5,000 महंगा हो गया है और इसकी कीमतें अब रु 6.71 लाख और 9.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं. वहीं कैमरी के अकेले वेरिएंट की कीमत अब रु 45.71 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो पहले से रु 46,000 ज़्यादा है. 

आप जिसमें इंटरेस्टेड हो

नाइ कार मॉडल्स

Be the first one to comment
Thanks for the comments.