लॉगिन

टीवीएस ने भारत में जुपिटर और स्कूटी रेंज की कीमतें बढ़ाईं

अपनी कई बाइक्स के साथ, टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में जुपिटर, स्कूटी पेप प्लस और स्कूटी जेस्ट 110 रेंज की कीमतों को बदला है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपने अधिकांश टू-व्हीलर मॉडलों की कीमतें में बदलाव किया है. इनमें जुपिटर, स्कूटी जेस्ट 110 और स्कूटी पेप प्लस जैसे स्कूटर शामिल हैं. जहां स्कूटी पेप प्लस मैट वैरिएंट के लिए रु 940 बढ़ाए गए हैं वहीं जुपिटर शीट मेटल वेरिएंट की कीमत अब रु 2,535 बढ़ गई है. कीमतों में वृद्धि के अलावा, स्कूटरों में कोई अन्य बदलाव नहीं हैं. सभी स्कूटरों की बढ़ी हुई कीमतें नीचे दी गई हैं और सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की कीमतें बढ़ीं, शुरुआती कीमत ₹ 1,29,315

    मॉडल नई कीमत अंतर
    Scooty Pep Plus Gloss) Rs. 56,009 Rs. 1,635
    Scooty Pep Plus (Matte) Rs. 58,759 Rs. 2,535
    Scooty Zest 110 (Gloss) Rs. 62,980 Rs. 1,635
    Scooty Zest 110 (Matte) Rs. 64,980 Rs. 1,635
    Jupiter Sheet Metal Rs. 64,437 Rs. 940
    Jupiter Rs. 66,662 Rs. 1,165
    Jupiter ZX Rs. 69,637 Rs. 1,390
    Jupiter Classic Rs. 73,707 Rs. 1,235
    Jupiter ZX Disc Rs. 73,737 Rs. 1,390
    tvs scooty zest 110 matte purple

    स्कूटी पेप प्लस मैट वैरिएंट के लिए रु 940 बढ़ाए गए हैं.

    इसके अलवाा कंपनी ने NTorq 125 के सभी वेरिएंट की कीमतों में रु 1,540 तक की बढ़ोतरी की है. NTorq 125 SuperSquad एडिशन की कीमत अधिकतम रु 1,540 बढ़ी है, जबकि स्कूटर के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत में ₹ 540 की बढ़ोतरी हुई है. टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की कीमतें भी रु 1,295 बढ़ गई हैं. अब, बाइक के सिंगल-चैनल ABS मॉडल की कीमत रु 129,315 है और डुअल चैनल ABS मॉडल की कीमत है रु 134,365.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें