लॉगिन

उबर ने भारत में ऑटो रेंटल सर्विस लॉन्च की

उबर की यह नई सेवा बेंगलुरु के अलावा दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 26, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    उबर ने भारत में चौबीस घंटे की ऑटो किराये सर्विस की शुरूआत कर दी है. एक बयान में कहा गया है कि सवारियां कई घंटों तक ऑटो और उसके चालक को बुक कर सकती हैं और जितनी बार चाहें रुक सकती हैं. यह की यह सेवा बेंगलुरु के अलावा दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध कराई गई है. कीमतें एक घंटे / दस किमी के पैकेज के लिए रु 169 रुपये से शुरू होती हैं और कई घंटे के पैकेज का भी चयन किया जा सकता है और अधिकतम आठ घंटे तक के लिए बुक किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: उबर लगाएगी 20,000 कारों में सुरक्षा स्क्रीन

    tn6vjuvs

    कई घंटे के पैकेज का भी चयन किया जा सकता है, जिसकी अधिकतम समय सीमा आठ घंटे है.

    नई सेवा के बारे में टिप्पणी करते हुए, उबर इंडिया और साउथ एशिया के मार्केटप्लेस एंड कैटेगरी के प्रमुख, नितीश भूषण ने कहा, "यह भारत में पहली बार देखी गई चीज़ है और हम कैसे सवारियों और ड्राइवरों दोनों के लाभ के लिए तकनीक का लाभ उठाते हैं उसका एक प्रमुख उदाहरण है."

    (यह कहानी NDTV के कर्मचारियों द्वारा संपादित नहीं की गई है और यह एक सिंडिकेटेड फीड से ऑटो-जेनरेट की गई है.)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें