लॉगिन

वेस्पा 125 और 150 स्कूटर का रेसिंग सिक्सटीज़ स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

नए स्पेशल एडिशन वर्ज़न को स्टैंडर्ड कलर विकल्पों में बेचा जाएगा 1960 के दशक में बिकने वाले रेसिंग वाहनों की पोशाक को दोबारा ज़िंदा करेगा. पढ़ें पूरी खबर.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिआजिओ इंडिया ने भारत में वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ स्पेशल एडिशन स्कूटर को 125 सीसी और 150 सीसी इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ एसएक्सएल 125 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 19 हज़ार रुपए रखी गई है, वहीं दमदार मॉडल एसएक्सएल 150 की कीमत 1 लख 32 हज़ार रुपए निर्धारित की गई है. नए स्पेशल एडिशन वर्ज़न को स्टैंडर्ड कलर विकल्पों में बेचा जाएगा 1960 के दशक में बिकने वाले रेसिंग वाहनों की पोशाक को दोबारा ज़िंदा करेगा. रेसिंग सिक्सटीज़ एडिशन को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और 1,000 रुपए टोकन राषि के साथ नए स्पेशल एडिशन मॉडल को डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. ऑनलाइन स्कूटर की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए का लाभ मिलेगा.

    lur548n4रेसिंग सिक्सटीज़ एडिशन को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था

    वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ सामान्य मॉडल से लगभग 5,000 से 6,000 रुपए महंगा है. बढ़ी हुई कीमत के बदले स्पेशल एडिशन मॉडल में पूरी तरह सफेद रंग के साथ लाल रेसिंग स्ट्राइप्स और सुनहरे ग्राफिक्स, गोल्ड फिनिश वाले 5-स्पोक पेटल अलॉय व्हील्स और नई कॉन्टोर्ड सीट जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर को मैट ब्लैक फिनिश इसके रियर व्यू मिरर, ग्रैब हैंडल, फुटरेस्ट, अगले और पिछली अपलीक और मफलर कवर पर दिया गया है. पिआजिओ इंडिया ने स्पेशल एडिशन के साथ 2020 वेस्पा एसएक्सएल 125 और 150 वाले कई फीचर्स दिए हैं जिनमें एलईडी हैडलैंप के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स, ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ डिजिटल रीडआउट, यूएसबी चार्जिंग, बूट लाइट और एडजस्टेबल पिछला सस्पेंशन शामिल है.

    ये भी पढ़ें : TVS एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को मिली नई कलर स्कीम, अब कीमत ₹ 74,365

    kb865ftoस्पेशल एडिशन मॉडल को डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है

    तकनीक की बात करें तो वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेस्पा एसएक्सएल 150 रेसिंग सिक्सटीज़ एडिशन के साथ बीएस6 मानकों वाला 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया गया है जो 10.3 बीएचपी पावर और 10.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वेस्पा एसएक्सएल 125 के साथ 124.45 सीसी का सिंगल-सिलेंडर तीन-वाल्व इंजन दिया गया है जो 9.7 बीएचपी पावर और 9.60 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. स्कूटर के 125 सीसी मॉडल के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं इसके 150 सीसी मॉडल के साथ सिंगल-चैनल एबीएस भी मुहैया कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें