लॉगिन

वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ लिमिटेड एडिशन के लॉन्च की तारीख़ आई सामने

पियाजियो 1 सितंबर, 2020 को Vespa Racing Sixties को बाज़ार में उतारेगा. स्कूटर को सीमित संख़्या में ही पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पियाजियो 1 सितंबर, 2020 को वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्कूटर का उत्पादन सीमित होगा और यह बीएस 6 वेस्पा एसएक्सएल 150 पर आधारित होगा. इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में अन्य बीएस 6 वेस्पा के साथ दिखाया गया था. फिल्हाल बीएस 6 पियाजियो वेस्पा एसएक्सएल 150 की कीमत लगभग रु 1.26 लाख है, इसलिए हम इस मॉडल की करीब ₹ 5,000 से ₹ ​​7,000 का महंगा होने की उम्मीद कर सकते हैं. 150 सीसी स्कूटर के हिसाब से यह काफी महंगा साबित हो सकता है. स्कूटर को बहुत पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण कंपनी ने इसे टाल दिया था.

    lg605ggo

    स्कूटर में बीएस 6 मानकों वाला 150 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा.

    वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ मॉडल में एक नया सफेद रंग दिया गया है, जिसमें सामने की ओर और एप्रन के साथ लाल रेसिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं. धारियों को बॉडी के पैनलों पर भी शामिल किया गया है, और वाहन पर सोने के रंग के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं.

    यह भी पढ़ें: एप्रिलिया और वेस्पा स्कूटर्स पर पिआजिओ दे रही है ₹ 20,000 तक के डिस्काउंट

    5o7dpios

    स्कूटर पर सोने के रंग के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं.

    स्कूटर में बीएस 6 मानकों वाला 150 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा. इंजन 7,600 आरपीएम पर 10.32 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 10.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. पीछे 10 इंच के पहीये को 140 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है जबकि आगे 11 इंच के पहीये को सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 200 मिमी डिस्क मिलती है. दोनों टायर ट्यूबलेस हैं. फीचर्स के लिहाज से वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ में आधा-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और सीट के अंदर एक यूएसबी चार्जर दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें