लॉगिन

यामाहा ने जुलाई 2020 में देखी बढ़िया बिक्री, सबसे आगे रही FZ मोटरसाइकिल

जुलाई 2020 में इंडिया यामाहा ने 49,989 बाइक्स को डीलरों के हवाले किया, जो जुलाई 2019 में निकली 48,426 इकाइयों से 3 प्रतिशत अधिक था.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 31, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने जुलाई 2020 के महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़ो का ऐलान किया है, और ख़बर अच्छी है. भारतीय ऑटो उद्योग में कोरोनोवायरस महामारी के कारण विशेष रूप से लॉकडाउन के महीनों में बहुत कम बिक्री हुई थी. लेकिन इससे विपरीत जुलाई 2020 का महीना यामाहा के लिए काफी अच्छा रहा है. इस दौरान में यामाहा ने 49,989 यूनिटों को कंपनी से निकाला. यह जुलाई 2019 में बिकीं 48,426 बाइक्स से 3.22 प्रतिशत अधिक है. जिन वाहनों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं उनमें 150 सीसी यामाहा FZ है जिसकी इस महीने में 15,000 से अधिक इकाइयाँ बिकी हैं.

    sq8npkuo

    कंपनी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर रे जेडआर 125 बन गया है.

    जुलाई 2020 में यामाहा का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला यामाहा रे जेडआर 125 सीसी स्कूटर है, जिसे दिसंबर 2019 में पेश किया गया था. रे जेडआर 125 की 12,000 से अधिक इकाइयों में बेची गई हैं और इसने यामाहा फैसिनो 125 को पीछे छोड़ दिया है जिसकी जुलाई 2020 में 11,500 से अधिक इकाइयों की बिक्री हुई. इसके अलावा यामाहा YZF-R15 ने 6,869 इकाइयों की बिक्री की, जबकि इसके नेकेड वर्ज़न MT-15 ने 3,928 इकाइयों की बिक्री दर्ज की. MT-15 की बिक्री एक वर्ष पहले जुलाई 2019 में सिर्फ 1,400 यूनिट्स थी.

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने बाइक्स और स्कूटर्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए नई वेबसाइट शुरू की

    bjg294pg

    FZ25 मोटरसाइकिल की बिक्री सिर्फ 528 यूनिट पर ही रुक गई.  

    हालांकि यामाहा FZ25, जिसकी कीमतें ₹ 1.52 लाख से शुरू हैं, बहुत अच्छा नहीं कर रही है. जुलाई 2020 में 250 cc मोटरसाइकिल की बिक्री घटकर सिर्फ 528 यूनिट रह गई. कम बिक्री FZ25 का BS6 मॉडल का जुलाई के अंत में लॉन्च किया जाना हो सकता है. भारत स्टेज VI नियमों में परिवर्तन के बाद यामाहा ने अल्फा, सल्यूटो, सल्यूटो आरएक्स, एसजेड-आरआर, वाईजेडएफ-आर 3 समेत कई मॉडलों को बंद कर दिया है. यामाहा ने 110 सीसी सेगमेंट से पूरी तरह अलविदा कह दिया है और वो अब सिर्फ 125 सीसी और उससे बड़े दोपहिया वाहनों ही बेचेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें