लॉगिन

BMW ने हटाया X5 स्पेशल एडिशन और X6 स्पोर्ट एडिशन से पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई कार

BMW ने ग्लोबल लेवल पर अपनी दो नई अपडेटेड कारों से पर्दा हटा लिया है. कंपनी ने X5 स्पेशल एडिशन और X6 स्पोर्ट एडिशन लॉन्च किया है जो दिसंबर 2017 से यूरोप में बिकना शुरू हो जाएंगी. BMW ने कारों के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई छोटे-बड़े बदलाव किए हैं. जानें कितने अपडेट्स के साथ लॉन्च होगी ये दोनों कार?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • BMW ने एक्स5 और एक्स6 को यूरोप में अनवील किया है
  • इस कार में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं
  • भारत में यह कार लॉन्च होगी या नहीं इसपर कोई जानकारी नहीं मिली है
BMW ने अपनी नई और अपडेटेड कार BMW एक्स5 स्पेशल एडिशन और एक्स6 स्पोर्ट एडिशन से पर्दा हटा लिया है. कंपनी ने BMW X5 स्पेशल एडिशन में डकोटा लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ ड्राइवर और पैसेंजर दोनों सीट हीटेड दी हैं. दोनों ही सीटों में -एम- बैज भी लगाया गया है. ग्राहक इस कार के लिए अल्केंटारा या लैदर अपहोल्स्ट्री अपनी पसंद से चुन सकते हैं. यह एंथ्रेसाइट ब्लैक या ब्लैक या फिर 5 कलर्स के साथ मेरिनो लैदर में उपलब्ध है.
 
bmw x6 m sport edition
BMW X6 M स्पोर्ट एडिशन
 
X6 एम स्पोर्ट में BMW ने सिग्नेचर ब्लू मैटेलिक पेंट दिया है और कार्बन-फाइबर ट्रिम्स के साथ एक्सक्लूसिव एम-स्पोर्ट एडिशन भी दिए गए हैं. स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप में डबल-स्पोक डिज़ाइन और रनफ्लैट टायर्स के साथ 20-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा BMW ने कार के सभी शीशे सूरज की किरणो से बचाने वाले लगाए हैं, और एक वरिएंट को छोड़कर बाकियों में मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले दिया गया है.

ये भी पढ़ें : बिना डीजल-पेट्रोल के चलेगी BMW की नई हैचबैक i3S, 6.8 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार
 
ग्राहक इस कार के साथ 21-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील्स की मांग भी कर सकते हैं जो ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है. BMW एक्स6 के सभी इंजन वेरिएंट्स के साथ एम-स्पोर्ट एडिशन स्पेसिफिकेशन के साथ ऑर्डर किए जा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ BMW X6 एम50डी के साथ उपलब्ध नहीं है. दोनों कारें सिंबर 2017 से यूरोप में बिकना शुरू हो जाएंगी. ये कारें भारत में लॉन्च होंगी या नहीं इसपर कंपनी ने अपना रूख़ साफ नहीं किया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें