लॉगिन

जीप ने भारत में लॉन्च किया कम्पस बैडरॉक लिमिटेड एडिशन, कीमत Rs. 17.53 लाख

जीप कम्पस की 8,000 से ज़्यादा यूनिट कंपनी ने अबतक निर्यात की हैं जिनमें अलग-अलग सात देश शामिल हैं. टैप कर जानें किन बदलावों के साथ लॉन्च हुई SUV?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 19, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    जीप इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV कम्पस का बैडरॉक नामक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है. जीप कम्पस का यह लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी के 25,000 यूनिट जीप बेचे जाने की खुशी में लाया गया है और यह जीप कम्पस के भारत में लॉन्च के ठीक 1 साल बाद लॉन्च किया गया है. बैडरॉक एडिशन जीप कम्पस की स्पोर्ट ट्रिम में उपलब्ध होगा जो 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है और कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. इस SUV को जीप इंडिया ने 4*2 ड्राइव ऑप्शन में पलब्ध कराया है और दिल्ली में जीप कम्पस बैडरॉक की एक्सशोरूम कीमत 17.53 लाख रुपए रखी गई है.
     
    jeep compass bedrock edition
    बैडरॉक ब्रांड के सीट कवर्स दिए हैं
     
    जीप इंडिया ने कम्पस के बैडरॉक लिमिटे एडिशन के साथ कई स्पेशल एलिमेंट दिए हैं जिनमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, 16-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंग्रेस के लिए साइड स्टेप, बैडरॉक ब्रांड के सीट कवर्स, ब्लैक रूफ रेल्स, प्रिमियम क्वालिटी फ्लो मैट्स, बैडरॉक डेकल्स और बैडरॉक मोनोग्राम दिया गया है. जीप कम्पस SUV की 8,000 से ज़्यादा यूनिट कंपनी ने अबतक निर्यात की हैं जिनमें अलग-अलग सात देश शामिल हैं, इनमें कुछ विकसित देश जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : जीप कम्पस ट्रेलहॉक बिना किसी स्टीकर के आई सामने, जानें SUV की अनुमानित कीमत
     
    फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने बताया कि, “बाज़ार में लॉन्च के बाद 1 साल से भी कम समय में कम्पस के साथ कंपनी ने जो हासिल किया है उसपर हमें गर्व है. पिछले 10 साल में फीएट क्रिस्लर इंडिया ने जीप कम्पस के माध्यम से 12 महीनों में सबसे ज़्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. हम भारतीय ग्राहकों को 25,000 यूनिट जीप कम्पस बिकने पर बधाई देते हैं और इसी खुशी को ग्राहकों तक हमने जीप कम्पस बैडरॉक लिमिटेड एडिशन के रूप में पहुंचाया है.”
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    जीप कम्पास पर अधिक शोध

    लोकप्रिय जीप मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें