लॉगिन

KTM RC 200 ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.77 लाख

2018 मॉडल KTM RC 200 को नई ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. इस बाइक के नए कलर के साथ यह बाइक अब दो कलर्स में उपलब्ध है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 20, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • KTM RC 200 का व्हाइट एंड ब्लैक कलर समान कीमत पर लॉन्च हुआ है
  • RC 200 के अगले हिस्से में USD फोर्क और पिछले में मोनोशॉक दिया है
  • KTM की नई RC 200 को हल्के बदलावों के साथ बाज़ार में उतारा गया है
KTM RC 200 को 2018 मॉडल के लिए नई ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. इस बाइक के नए कलर के साथ यह बाइक अब दो कलर्स में उपलब्ध है, कंपनी ने पिछले साल इस बाइक के व्हाइट कलर वेरिएंट को लॉन्च किया था. कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.77 लाख रुपए रखी है. KTM RC 200 मैटल ब्लैक कलर में 2014 से उपलब्ध थी जिसे अपडेटेड व्हाइट वर्ज़न बाइक के बाज़ार में आने के लिए बंद कर दिया गया. नई ब्लैक व्हाइट और ऑरेंज कलर स्कीम को ग्लॉस फिनिश दिया गया है जो 2017 में लॉन्च की गई KTM RC 390 से मिलता है.
 
ktm rc 200 black
RC 200 के अगले हिस्से में USD फोर्क और पिछले में मोनोशॉक दिया है
 
KTM RC 200 के नए कलर पर बात करते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट -प्रोबाइकिंग- अमित नंदी ने कहा कि, “KTM RC रेस के लिए बनाई गई बाइक्स हैं. नई KTM RC 200 कंपनी के बाइक पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है और यह हमारे ग्राहकों के लिए नए कलर का विकल्प उपलब्ध हमारा करना हमारे लिए खुशी की बात है.” KTM ने नई कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और यह स्टैंडर्ड मॉडल वाले 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन के साथ आती है. यह इंजन 10000 rpm पर 25 bhp पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
 
2017 ktm rc200 review first ride
KTM RC 200 का व्हाइट एंड ब्लैक कलर समान कीमत पर लॉन्च हुआ है
 
KTM इंडिया ने बाइक के अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. दोनों व्हील्स के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं लेकिन कंपनी ने फिर बार एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने से चूक गई. बाइक में क्लिप-ऑन होल्डरबार्स में रियर टाइम फ्यूल एफिशिएंसी वाला डिजिटल कंसोल लगाया गया है. कंपनी 2019 में भारत में अपनी नई बाइक KTM 390 भी लॉन्च करने वाली है जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 4 लाख रुपए से कम है और इसका मुकाबला BMW G 310 GS, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, कावासाकी वर्सेस X-300 जैसी बाइक्स से होगा.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

केटीएम आरसी 200 पर अधिक शोध

लोकप्रिय केटीएम मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें