लॉगिन

स्कोडा कुशक को मिली 10,000 से ज़्यादा बुकिंग, जानें क्यों पसंद की जा रही SUV

कुशक कंपनी के नए MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर आधारित पहली कार है जिसे फोक्सवैगन इंडिया की आगामी कारों के साथ भी पेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुछ समय पहले बिल्कुल नई कुशक कॉम्पैक्ट SUV देश में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 10.50 लाख रखी गई है. देश में कुशक को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसके लिए कंपनी ने अबतक 10,000 से ज़्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने कह कि, "मौजूदा महामारी की चुनौतियों के बावजूद 10,000 बुकिंग मिलना हमारे लिए खुशी की बात है. नई कार को भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है और यही वजह है कि इसे बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है." कुशक कंपनी के नए MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर आधारित पहली कार है जिसे फोक्सवैगन इंडिया की आगामी कारों के साथ भी पेश किया गया है.

    77bjvd78कुशक की टक्कर तगड़े मुकाबले वाले सेगमेंट में ह्यून्द क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनॉ डस्टर जैसी कई कारों से है

    कुशक में दो पेट्रोल इंजन मिले हैं जिनमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन शामिल हैं. कंपनी ने कार में कोई डीज़ल इंजन नहीं दिया है. इसका 1.0-लीटर इंजन 113 बीएचपी ताकत और 175 एनएम टॉर्क बनाता है. लेकिन Skoda Auto India ने हमें चलाने के लिए सिर्फ एक वर्ज़न दिया है और वो 1.5-लीटर इंजन वाला है. स्कोडा ने दोनों में से दमदार इंजन कार के स्टाइल वेरिएंट में दिया है जो कुशक का टॉप मॉडल है. यह इंजन 148 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन 2,000 आरपीएम से नीचे ही अपनी ताकत दिखाना शुरू कर देता है जो बिना किसी दिक्कत के 5,000 आरपीएम तक मिलती रहती है. इस काम में कार का 7-स्पीड डीएसजी काफी सहायक साबित होता है.

    c97etbp8कुशक के साथ आपको स्कोडा कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक मिली है

    कुशक का डैशबोर्ड काफी साफ-सुथरा है और यहां आपको ज़्यादा बटनें देखने को नहीं मिलेंगी. कार की सीट्स वेंटिलेटेड हैं और 10-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा सनरूफ जैसे कई और फीचर्स यहां आपको मिलते हैं. लेकिन बतौर टॉप मॉडल, हमें इस कार में जो कमी लग रही है वो वर्चुअल कॉकपिट जैसा इंटरफेस है. कुशक की टक्कर तगड़े मुकाबले वाले सेगमेंट में ह्यून्द क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनॉ डस्टर जैसी कई कारों से है. कुशक के साथ आपको स्कोडा कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक मिली है जिसकी मदद से रियल टाइम स्पीड, ड्राइविंग बिहेवियर की जानकारी, जिओ फेंस के ज़रिए आपकी कार की जानकारी जैसे बहुत से फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे.

    ये भी पढ़ें : स्कोडा कुशक स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट के मिले 6 एयरबैग और टीपीएमएस

    कुशक के टॉप मॉडल में सुरक्षा किट के अंतर्गत 6 एयरबैग्स, ऑटो हैडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी कोलिज़न ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार के सभी वेरिएंट्स में सामान्य रूप से ईएससी दिया गया है. यहां आपको कोई रिमोट अनलॉक या रिमोट इग्निशन नहीं मिलेगा, लेकिन स्कोडा का इसपर ये कहना है कि कार ग्राहकों की असली ज़रूरतों के हिसाब से तैयार की गई है. लेकिन आपको अगले हिस्से में इलेक्ट्रिक सीट अडजस्टमेंट भी नहीं मिलेगा जो मुकाबले के हिसाब से बड़ी कमी कहा जा सकता है. कद में कुशक छोटी है, फिर भी कंपनी इसे 188 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस के अलावा सेगमेंट में सबसे अच्छा व्हीलबेस देने में सफल हुई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    स्कोडा कुशाक पर अधिक शोध

    लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें