लॉगिन

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सितंबर 2021 में आई 50 फीसदी गिरावट

रॉयल एनफील्ड की घरेलू बाजार में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है और एक साल पहले इसी महीने में हुई बिक्री की तुलना में इसमें 52 फीसदी की गिरावट आई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 में 33,529 मोटरसाइकिलों की मासिक बिक्री दर्ज की है, जबकि एक साल पहले सितंबर 2020 में 60,331 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी का कहना है कि वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद बिक्री संख्या अभी भी अच्छी है, जिसने सभी ब्रांडों के उत्पादन को प्रभावित किया है. रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी और कुछ बाजारों में हालिया लॉकडाउन ने सितंबर की बिक्री को प्रभावित किया है. महीने के अंत में स्थिति में सुधार हुआ, और पार्ट्स की उपलब्धता वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही से बेहतर होने की उम्मीद है.

    tln13n7k

    कंपनी का कहना है कि वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद बिक्री संख्या अभी भी अच्छी है.

    घरेलू बाजार में, रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 में 27,233 बाइक्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें सितंबर 2020 की बिक्री से 52 प्रतिशत की गिरावट आई, जब रॉयल एनफील्ड ने 56,200 इकाइयों को बेचा था. हालांकि निर्यात मजबूत बना हुआ है, सितंबर 2021 के निर्यात में वैश्विक सेमी कंटक्टर की कमी के बावजूद 52 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि हुई है. रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2020 में 4,131 मोटरसाइकिलों की तुलना में सितंबर 2021 में 6,296 मोटरसाइकिलों की बिक्री की. कुल मिलाकर बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट आई, एक साल पहले इसी महीने में बिकी 60,331 मोटरसाइकिलों के मुकाबले इस बार 33,529 बाइक्स बिकी हैं.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने TCX के साथ मिलकर लॉन्च किए नए राइडिंग बूट्स

    अप्रैल से सितंबर 2021 के निर्यात का आंकड़ा, एक साल पहले की अवधि में 11,443 इकाइयों से 222 प्रतिशत बढ़कर चालू वर्ष में इसी अवधि में 36,797 इकाई हो गया है. अप्रैल से सितंबर 2021 तक इस साल की अवधि में घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 1,96,635 इकाई से 2,10,270 इकाई हो गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें